• img-fluid

    31 विद्यार्थियों को दी गई उपाधि… संस्कृत विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह मेंं पहुँचे राज्यपाल..विद्यार्थियों को दी उपाधियां

  • March 25, 2022

    उज्जैन। महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह आज सुबह 11 बजे से विक्रम कीर्ति मंदिर में शुरू हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल द्वारा की गई। समारोह में 31 विद्यार्थियों को गोल्ड, सिल्वर तथा कांस्य पदक प्रदान किए गए। कार्यक्रम की शुरूआत आज प्रात: 11 बजे विक्रमकीर्ति मन्दिर के सभागार में हुई। समारोह मध्यप्रदेश के राज्यपाल तथा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मंगू भाई पटेल भी पहुँचे। समारोह में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव तथा सारस्वत अतिथि के रूप में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी उपस्थित थे।


    विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद अनिल फिरोजिया एवं विधायक पारस जैन मौजूद रहे। दीक्षान्त समारोह में कार्यपरिषद के समस्त सदस्य, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजयकुमार सी. जी. एवं कुलसचिव डॉ. दिलीप सोनी द्वारा राज्यपाल की अगवानी की गई। मंच से बताया गया कि विश्वविद्यालय का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण मध्यप्रदेश है। विश्वविद्यालय से 20 महाविद्यालय सम्बद्ध हैं, जिनमें 9 शासकीय एवं 11 अशासकीय महाविद्यालय सम्मिलित हैं। प्रावीण्य सूची में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक तथा विद्यावारिधि के 11 छात्रों को उपाधियाँ कुलाधिपति द्वारा प्रदान की जायेंगी। कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थियों में आयोजन को लेकर उत्साह था तथा वे पारंपरिक वेशभूषा में डिग्रियाँ लेने पहुँचे थे।

    Share:

    संपत्तिकर की प्रतिदिन हो रही 6 लाख रुपए की वसूली, अमला झोंका

    Fri Mar 25 , 2022
    उज्जैन। नगर निगम चाहता है कि 31 मार्च तक अधिक से अधिक वसूली हो और इसके लिए अमले को सक्रिय किया गया है। नगर निगम के अधिकारियों ने पिछले दिनों दावे किए थे कि संपत्ति कर की वसूली के लिए बड़े 500 बकायेदारों को डिमांड नोटिस दिए गए हैं और सभी बकायेदारों के यहां नगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved