img-fluid

एक साथ किया जा सकता है डिग्री-डिप्लोमा कोर्स -हाईकोर्ट

  • March 14, 2024

    भोपाल। डिग्री तथा आंशिक डिप्लोमा कोर्स एक साथ किए जाने के आधार पर नियुक्ति से वंचित किए जाने को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट (HC) में याचिका दायर की गई थी। जस्टिस विवेक अग्रवाल (Justice Vivek Agarwal) की एकलपीठ ने याचिका की सुनवाई करते हुए कहा कि डिग्री व डिप्लोमा कोर्स (diploma course) में अंतर होता है। एकलपीठ ने याचिका कर्ता को 15 दिनों में ग्राम सहायक रोजगार पद नियुक्ति प्रदान करने के आदेश जारी किए हैं। सीधी निवासी राजेश कुमार मिश्रा की तरफ से साल 2014 में दायर याचिका में कहा गया था कि उसने ग्राम सेमरी में ग्राम सहायक रोजगार के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन किया था। उसके अंक 133.83 अंक मिले थे। नियुक्ति उससे कम योग्यता रखने वाले अनावेदक अनिल कुमार वर्मा को प्रदान कर दी, जिसके कुल 117.33 अंक प्राप्त हुए थे। उसके खिलाफ उसने अतिरिक्त कलेक्टर के समक्ष अपील दायर की थी।

    Share:

    46 करोड़ में बनेगा 200 फीट चौड़ा एमआर-11, टेंडर जारी

    Thu Mar 14 , 2024
    प्राधिकरण करेगा एबी रोड से बायपास तक निर्माण, इंदौर से करनावद ग्रीन फील्ड फोरलेन को भी मिली मंजूरी इंदौर। फ्लायओवरों के साथ इंदौर विकास प्राधिकरण, मास्टर प्लान और प्रमुख मेजर रोड यानी एमआर भी बनवा रहा है। इसी कड़ी में एबी रोड देवास नाका को बायपास से जोडऩे वाली 200 फीट चौड़ी एमआर-11 भी निर्मित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved