img-fluid

Kanpur IIT के सहयोग से रक्षा मंत्रालय ने तैयार किया एआई

July 16, 2021

कानपुर। शिकायत निवारण (Grievance Redressal ) के लिए रक्षा मंत्रालय (Defense Ministry) ने कानपुर आईआईटी के सहयोग (collaboration with Kanpur IIT ) से एआई एप्लिकेशन तैयार (AI Application Ready) किया है। इस वेब-आधारित विकसित एआई टूल (Web-based developed AI tools) में सामग्री के आधार पर शिकायत की सामग्री को समझने की क्षमता है। नतीजतन, यह स्वचालित रुप से दोहराने वाली शिकायतों या स्पैम की पहचान कर सकता है। शिकायत के सन्दर्भ के आधार पर, यह विभिन्न श्रेणियों की शिकायतों को वर्गीकृत कर सकता है, भले ही ऐसी खोज के लिए सामान्य रुप से उपयोग किए जाने वाले कीवर्ड शिकायत में मौजूद न हों। यह बातें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को लांच करते हुए कही।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को नई दिल्ली में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई)- शिकायत प्रबंधन एप्लिकेशन लान्च किया, जिसे रक्षा मंत्रालय ने आईआईटी-कानपुर की मदद से विकसित किया है। इस वेब-आधारित एप्लिकेशन को रक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय (एमओडी) द्वारा संयुक्त रुप से विकसित किया गया है, जिसमें प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) और आईआईटी कानपुर की तरफ से प्रोफेसर शलभ, निशीथ श्रीवास्तव और पीयूष राय शामिल हैं। यह सरकार में शिकायत निवारण में सुधार के लिए विकसित किया गया पहला एआई, डेटा साइंस और मशीन लर्निंग-आधारित सिस्टम है। इस वेब-आधारित विकसित एआई टूल में सामग्री के आधार पर शिकायत की सामग्री को समझने की क्षमता है। नतीजतन, यह स्वचालित रूप से दोहराने वाली शिकायतों या स्पैम की पहचान कर सकता है। शिकायत के सन्दर्भ के आधार पर, यह विभिन्न श्रेणियों की शिकायतों को वर्गीकृत कर सकता है, भले ही ऐसी खोज के लिए सामान्य रुप से उपयोग किए जाने वाले कीवर्ड शिकायत में मौजूद न हों।

यह एक श्रेणी में शिकायतों के भौगोलिक विश्लेषण को सक्षम बनाता है जिसमें यह विश्लेषण भी शामिल है कि शिकायत को संबंधित कार्यालय द्वारा पर्याप्त रुप से संबोधित किया गया था या नहीं।

सुशासन का उत्पाद है एआई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस एप्लिकेशन को सुशासन का एक उत्पाद बताया, जो सरकार और शिक्षाविदों के बीच बढ़ते तालमेल को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह पहल सरकार की तरफ से एक और नागरिक केंद्रित सुधार है जिसका उद्देश्य बड़े पैमाने पर लोगों को सशक्त बनाना है। राजनाथ सिंह ने लोक शिकायत निवारण प्रणाली के सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) की सराहना करते हुए कहा कि लोगों की शिकायतों का समाधान करना अपने आप में एक महान सेवा है। उन्होंने कहा कि आईआईटी कानपुर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों की सक्रिय भागीदारी प्रणाली को और मजबूत करेगी और लोगों की शिकायतों को पारदर्शी और प्रभावी तरीके से हल करेगी।

इस अवसर पर कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ जितेंद्र सिंह, रक्षा सचिव डा. अजय कुमार, डीएआरपीजी के अतिरिक्त सचिव वी श्रीनिवास, अतिरिक्त सचिव, रक्षा मंत्रालय निवेदिता शुक्ला वर्मा, आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर अभय करंदीकर, प्रोफेसर शलभ, प्रोफेसर निशीथ श्रीवास्तव और रक्षा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहें। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का प्रतीक किया भेंट

Fri Jul 16 , 2021
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने सिगरा स्थित रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जापान के राजदूत सुज़ुकी सतोशी (Prime Minister Narendra Modi and Ambassador of Japan Suzuki Satoshi) का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वाराणसी के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved