नई दिल्ली । रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने युद्ध ग्रस्त यूक्रेन (Ukraine) के खारकीव (Kharkiv) में फंसे भारतीयों (Indians) के लिए गुरुवार शाम एक नई एडवाइजरी (new advisory) की क्योंकि उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में माहौल और ज्यादा खराब हो सकता है.
एडवाइजरी में कम खाने की सलाह
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारतीयों के सभी समूह या दस्ते को लहराने के लिए एक सफेद झंडा या सफेद कपड़ा रखना चाहिए. इसमें कहा गया है कि भोजन और पानी बचाएं और उसे एक दूसरे के साथ शेयर करें, शरीर में पानी की मात्रा बनाएं रखें, भरपेट भोजन करने से बचें और कम खाएं तथा राशन बचा कर रखें.
छोटी किट रखें साथ
मंत्रालय ने कहा कि हवाई हमले, तोपों से गोलाबारी, छोटे हथियारों से गोलीबारी, ग्रेनेड विस्फोट कुछ संभावित खतरनाक या मुश्किल स्थिति हैं, जिनके खारकीव में होने की संभावना है. इसमें कहा गया है कि खारकीव में फंसे भारतीय चौबीसों घंटे अपने पास आवश्यक वस्तुओं की एक छोटी किट रखें.
ऐसे बनाएं पानी
मंत्रालय ने कहा, ‘यदि आप खुद को खुले स्थान या मैदान में पाएं तो बर्फ पिघालकर पानी बनाएं.’ साथ ही यह भी कहा गया है कि वहां भारतीय खुद को छोटे समूहों या 10 भारतीय छात्रों के दस्ते में रखें. साथ ही, हर 10 लोगों के समूह में एक Co-ordinator और एक Deputy Co-ordinator रखें. मंत्रालय का कहना है कि मानसिक रूप से मजबूत रहें और दशहत में नहीं आएं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved