img-fluid

रक्षा मंत्रालय ने इन दो कंपनियों से की बड़ी डील, दिया 6900 करोड़ रुपये का ऑर्डर

  • March 27, 2025

    नई दिल्‍ली । केंद्र सरकार (Central government) के रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) ने भारत फोर्ज और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) के साथ 6900 करोड़ रुपये के दो कॉन्ट्रैक्ट (Contract) पर हस्ताक्षर किए हैं। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि डील के तहत सेना की तोपखाना क्षमता बढ़ाने के मकसद से 155 मिमी/52 कैलिबर एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम और हाई मोबिलिटी गन टोइंग व्हीकल्स की खरीद की जाएगी। इसके साथ ही रक्षा मंत्रालय द्वारा चालू वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक पूंजीगत खरीद के लिए कुल 1.40 लाख करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं।

    सेना की क्षमता में होगी बढ़ोतरी
    नयी तोप प्रणाली पुरानी और छोटी कैलिबर वाली तोपों की जगह लेगी जिससे भारतीय सेना की तोपखाना क्षमताओं में बढ़ोतरी होगी। इस तोप प्रणाली की खरीद आर्टिलरी रेजिमेंटों के आधुनिकीकरण में एक अहम मील का पत्थर है। अपनी असाधारण मारक क्षमता के लिए प्रसिद्ध यह तोप प्रणाली सटीक, लंबी दूरी के हमलों में सक्षम बनने के साथ सेना की मारक क्षमता को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी। परियोजना मेक-इन-इंडिया पहल के अनुरूप रोजगार सृजन, आर्थिक विकास में अहम योगदान देने वाला है।


    शेयर में गिरावट
    इस डील के बीच भारत फोर्ज के शेयर क्लोजिंग के वक्त बुधवार को सुस्त नजर आए। इस शेयर ने ट्रेडिंग के दौरान 1177.05 रुपये रुपये के निचले स्तर को टच किया। इस शेयर की क्लोजिंग 0.18% की गिरावट के साथ 1182.25 रुपये पर हुई।

    जीई एयरोस्पेस ने दिया पहला इंजन
    इस बीच, अमेरिका की दिग्गज रक्षा कंपनी जीई एयरोस्पेस ने कहा कि उसने तेजस लाइट कॉम्बैट जेट कार्यक्रम के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को 99 एफ-404 विमान इंजनों में से पहला इंजन दे दिया है। सरकारी कंपनी एचएएल तेजस लड़ाकू विमान के एमके-1ए संस्करण को ताकत प्रदान करने के लिए इंजन खरीद रही है। बता दें कि वर्ष 2021 के फरवरी में रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायुसेना के लिए 83 तेजस एमके-1ए जेट की खरीद के लिए एचएएल के साथ 48,000 करोड़ रुपये की डील की थी। इन विमानों की आपूर्ति पिछले साल मार्च में शुरू होनी थी, लेकिन अभी तक एक भी विमान की आपूर्ति नहीं हुई है।

    Share:

    इंदौर : अहिल्या पथ, 8 गांवों के किसान खाली हाथ

    Thu Mar 27 , 2025
    किसानों की अधिगृहीत की जाने वाली जमीन पर नहीं देंगे 4 गुना मुआवजा लैंड पूलिंग एक्ट में भी नहीं दिया जाएगा 60 प्रतिशत विकसित क्षेत्र इंदौर। सिंहस्थ महापर्व (Simhastha Mahaparva) को देखते हुए प्रस्तावित किए गए अहिल्या पथ (Ahilya Path) में शामिल 8 गांवों (8 villages) के किसान (farmers ) आखिरकार खाली हाथ रहेंगे। इन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved