• img-fluid

    रक्षा मंत्रालय ने नौसेना के लिए 6 सबमरीन के निर्माण को दी मंजूरी, इतने करोड़ की है लागत

  • June 04, 2021

    नई दिल्‍ली। रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को भारतीय नौसेना के लिए करीब 43,000 रुपए की लागत से 6 पारंपरिक सबमरीन के निर्माण के लिए मंजूरी दे दी है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने इस ‘P-75 इंडिया’ परियोजना को अनुमति दी गई। उन्होंने बताया कि भारतीय नौसेना के लिए 6 सबमरीन का निर्माण ‘मेक इन इंडिया’ के तहत होगा।

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, समुद्री क्षेत्र में चीन के बढ़ते हस्तक्षेप को कम करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। डीएसी खरीद संबंधी निर्णय लेने वाली रक्षा मंत्रालय की सर्वोच्च संस्था है। सूत्रों ने बताया कि सबमरीन के मानदंडों और इस प्रोजेक्ट के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) जारी करने, जैसे अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को रक्षा मंत्रालय और भारतीय नौसेना की अलग-अलग टीमों ने पूरा कर लिया है।

    इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, RPF मजगांव डॉक्स (MDL) और प्राइवेट शिप-बिल्डर लार्सेन एंड टर्बो (L&T) को जारी की गई है। ये 6 सबमरीन मुंबई में मजगांव डॉक्यार्ड्स लिमिटेड में बनाई जा रही स्कॉर्पीन-क्लास सबमरीन से बड़ी होगी। ये सबमरीन समुद्र में 18 भारी टारपीडो ले जाने और लॉन्च करने में सक्षम होंगे।

    Share:

    वैभव लक्ष्‍मी व्रत: घर में सुख-समद्वि के लिए मां लक्ष्‍मी की इस तरह करें पूजा

    Fri Jun 4 , 2021
    आज का दिन शुक्रवार है और इस दिन मां लक्ष्‍मी की पूजा की जाती है । मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए लोग शुक्रवार (Friday) के दिन कई उपाय भी करतें हैं । घर में सुख समद्वि और मां लक्ष्‍मी (mother lakshmi) की कृपा पाने के लिए शुक्रवार के दिन महिलाएं मां वैभव लक्ष्‍मी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved