नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा पर जारी गतिरोध के बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज यानी रविवार से तीन दिवसीय दौरे लद्दाख पहुंचे हैं। यहां रक्षा मंत्री सीमा पर सेना की तैयारियों का जायजा लेंगे। वहीं राजनाथ सिंह के लद्दाख पहुंचने से पहले ही जम्मू में वायु सेना के स्टेशन पर दो धमाके हुए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू धमाके पर सेना प्रमुखों से बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह में जवानों को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमारी सेना के जवानों, पूर्व सैनिकों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में कितना सम्मान है ये बताने की जरूरत नहीं है। 30-40 वर्षों से वन रैंक, वन पेंशन की समस्या चली आ रही थी। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही वन रैंक, वन पेंशन की मांग को पूरा किया।’
Defence Minister Rajnath Singh arrives in Ladakh on a 3-day visit pic.twitter.com/u4j0jZtlUu
— ANI (@ANI) June 27, 2021
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह में पूर्व सैनिकों से भी मिले। रक्षा मंत्री ने कहा कि सेवा के बाद पुनर्वास की समस्या भी बनी रहती है। इसके साथ ही पुनर्वास महानिदेशालय द्वारा समय-समय पर रोजगार मेलों का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में दिग्गजों को रोजगार दिया जाता है। हम इस काम में तेजी लाने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ”हमारा उद्देश्य है कि आप सभी का उसी तरह ध्यान रखा जाए, जिस तरह आप सभी ने देश की सुरक्षा का ध्यान रखा है। इसके बावजूद अगर आप लोगों को कहीं कोई दिक्कत है, तो उसके लिए हेल्पलाइन की भी व्यवस्था की गई है। आप उस पर कॉल कर अपनी परेशानी साझा कर सकते हैं।” बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।
Jammu and Kashmir: Explosion heard inside Jammu airport’s technical area; forensic team reaches the spot
Details awaited pic.twitter.com/duWctZvCNx
— ANI (@ANI) June 27, 2021
जम्मू-कश्मीर के एयरफोर्स स्टेशन पर देर रात 5 मिनट के अंतराल दो बार धमाकों की आवाज सुनाई देने के बाद हड़कंप मच गया। पहला धमाका इमारत की छत पर और दूसरा धमाका जमीन पर हुआ। वहीं, वायुसेना का कहना है कि धमाके में सिर्फ छत क्षतिग्रस्त हुई है और कुछ नुकसान नहीं हुआ है।
रक्षा अधिकारी ने बताया कि पहला धमाका रात 1:37 बजे पर और दूसरा धमाका रात 1:42 बजे पर हुआ। हालांकि, इस धमाके में किसी के भी घायल होने की कोई खबर नहीं है। एहतियात के तौर पर पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच गई है और छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि थोड़ी ही देर में एआईए और एनएसजी की टीम भी एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचकर जांच-पड़ताल करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved