img-fluid

दशहरे पर चीन बार्डर पर शस्त्र पूजा करेंगे रक्षामंत्री राजनाथसिंह

October 21, 2020


नई दिल्ली। चीन की सीमा पर तैनात सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस दशहरे पर सिक्किम में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का दौरा करेंगे और वहां ‘पूजन’ (शस्त्र पूजन) करेंगे। सेना के मुताबिक, रक्षा मंत्री 23-24 अक्टूबर को सिक्किम सेक्टर में एलएसी का दौरा करेंगे और वहीं शास्त्री पूजन करेंगे।

सेना से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अपनी एलएसी यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कई रणनीतिक पुलों का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे, जो वहां बनाए गए हैं। रक्षा मंत्री ने पिछले साल फ्रांस में राफेल लड़ाकू विमान का शस्त्र पूजन किया था और इस साल वह चीन सीमा पर ऐसा करेंगे। राजनाथ सिंह की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब भारत और चीन के बीच गतिरोध चल रहा है। एलएसी पर दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग की घटना भी हो चुकी है और हिंसक झड़प में दोनों देशों के जवान अपनी जान गंवा चुके हैं।

इस बीच बिहार में चुनावी रैली के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दिया है। राजनाथ सिंह ने राहुल पर देश के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि कुछ लोग देशवासियों को गुमराह कर रहे हैं कि चीनी ने हमारी जमीन पर कब्जा किया, जो की गलत है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल जी कह रहे हैं कि उनकी सरकार आएगी तो चीनी सेना को तीन घंटे में निकाल देगी। मैं इतिहास की बात करना चाहता हूं और उनके सरकार को निंदा करना चाहता हूं, जब उनकी सरकार थी तो उन्होंने क्या किया है। मोदी सरकार एक इंच जमीन भी किसी देश को नहीं लेने देगी।

Share:

दो जालसाजों ने पोल्ट्रीफार्म में निवेश का दिया झांसा... आधा सैकड़ा से 80 लाख ठग लिए

Wed Oct 21 , 2020
भोपाल से कारोबार समेट कर चंपत हो गए फर्म संचालक भोपाल। छिंदवाड़ा में पोल्ट्रीफार्म का व्यवसाय करने वाले दो शातिर बदमाशों ने भोपाल में कार्यालय खोला और आधा सैकड़ा से अधिक लोगों से निवेश के नाम पर अस्सी लाख की ठगी कर ली। अब जालसाज यहां से करोबार समेटकर फरार हो गए हैं। मामले की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved