• img-fluid

    रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- कांग्रेस की सरकार में सिर्फ हुआ घोटाला

  • April 13, 2024

    दंतेवाड़ा: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचें. एयरपोर्ट से वे चॉपर के जरिए दंतेवाड़ा के गीदम पहुंचे और चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कियह मां दंतेश्वरी की धरती है. यहीं भगवान राम का ननिहाल है. मेरा छत्तीसगढ़ के साथ अटूट रिश्ता है. जब छत्तीसगढ़ राज्य बना था, तब लोग कहते थे कि यहां बीजेपी की सरकार नहीं आएगी. फिर लोगों ने बहुमत दिया और बीजेपी की सरकार बनाई. 15 साल का जनता ने भाजपा को सपोर्ट किया. फिर जनता के दिल में परिवर्तन की बात आई. फिर 5 साल के लिए कांग्रेस की सरकार बना दी. इन 5 सालों में कांग्रेस ने प्रदेश का क्या किया है, किसी से पूछने की जरूरत नहीं है.

    हमारा यह है कहना है कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव क्यों न एक साथ ही करा दिए जाए. इस प्रस्ताव को जनता ने ताली बगाकर स्वागत किया है. जब-जब कांग्रेस की सरकार आई है, सिर्फ घोटाला ही हुआ है. कांग्रेस सरकार आती है तो घोटालों की बाढ़ आ जाती है. छत्तीसगढ़ में तो गोबर, गोठान का घोटाला हो गया. भैंस के चारे का घोटाला हो गया. भारत अगर तेजी के साथ बढ़ रहा, तो इसमें छत्तीसगढ़ का भी अहम योगदान होगा.


    पीएम नरेंद्र मोदी का सपना विकसित भारत का है. किसी को मुसीबत न झेलनी पड़े, ऐसे भारत का निर्माण करने चाहता हैं. पहले भारत को गरीब देश माना जाता था, लेकिन आज भारत का कद इतना बड़ा हो गया कि अब दुनिया सुनती है जब भारत बोलता है. कांग्रेस की हर सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है, लेकिन बीजेपी पर ऐसे कोई आरोप नहीं लगे. पीएम मोदी ने गरीबों की चिंता की है. उन्होंने कहा कि कई आदिवासी सेना में अपना योगदान दे रहे हैं. चुनाव के दौरान कांग्रेस घोषणा पत्र जारी करती है, लेकिन वादों को पूरा नहीं करते हैं. बीजेपी जो कहती है वो कर के दिखाती है. कांग्रेस जंग लगा हुआ लोहा है.

    Share:

    'हार्दिक पंड्या के साथ कुछ गलत हुआ, वो किसी को...' पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल

    Sat Apr 13 , 2024
    नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पंड्या को हूटिंग करने से लोग बाज नहीं आ रहे. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 25वें मुकाबले में भी लोगों ने पंड्या की हूटिंग की. आईपीएल की शुरुआत में हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन भी खराब था. लेकिन अब उनका परफॉर्मेंस बेहतर होता दिखाई दे रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved