नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में (In Anantnag, Jammu-Kashmir) आतंकियों से मुठभेड़ में (In an Encounter with Terrorists) दो जवानों की शहादत पर (Over the martyrdom of Two Soldiers) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने दु:ख जताया (Expressed Grief) । उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
राजनाथ सिंह ने दु:ख जताते हुए एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- “कोकेरनाग, अनंतनाग में एक आतंकवाद विरोधी अभियान में हमारे बहादुर और निडर भारतीय सेना के जवानों की मौत पर गहरा दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। दुख की इस घड़ी में राष्ट्र उनके साथ मजबूती से खड़ा है।” जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि तीन सैनिकों और दो नागरिकों सहित पांच अन्य घायल हो गए।
सेना के मुताबिक, शहीद हुए जवानों में हवलदार दीपक कुमार यादव और लांस प्रवीण शर्मा शामिल हैं। इंडियन आर्मी के एक्स अकाउंट से पोस्ट कर बताया कि सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जवान हवलदार दीपक कुमार यादव और लांस नायक प्रवीण शर्मा को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा, “भारतीय सेना उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करती है और इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है।” एक अधिकारी ने कहा, ” मुठभेड़ में तीन सैनिकों और दो नागरिकों सहित पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
पुलिस ने बताया, “पुलिस और सुरक्षा बलों की एक टीम ने एक विशिष्ट इनपुट के आधार पर अहलान में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। सेना की चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “चल रहे ऑपरेशन में आतंकवादियों की गोलीबारी में दो नागरिक भी घायल हुए हैं, मुठभेड़ जारी है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved