• img-fluid

    रोम में इटली के रक्षा मंत्री ग्वीदो क्रोसेत्तो के साथ रक्षा सहयोग के कई मुद्दों पर चर्चा की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने

  • October 10, 2023


    नई दिल्ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने रोम में (In Rome) इटली के रक्षा मंत्री ग्वीदो क्रोसेत्तो के साथ (With Italian Defense Minister Guido Crosetto) रक्षा सहयोग के कई मुद्दों पर (On Various Issues of Defense Cooperation) चर्चा की (Discussed) । इटली और फ्रांस की अपनी यात्रा के पहले चरण के दौरान राजनाथ सिंह ने रोम में इटली के रक्षा मंत्री ग्वीदो क्रोसेत्तो के साथ प्रशिक्षण, सूचना साझा करने, समुद्री अभ्यास और समुद्री सुरक्षा सहित रक्षा सहयोग के कई मुद्दों पर चर्चा की।


    भारतीय रक्षा मंत्रालय के मुताबिक भारत और इटली के बीच हुई इस उच्च स्तरीय बैठक में चर्चा का केंद्र रक्षा उद्यमों में सहयोग के अवसरों की तलाश रहा। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि दोनों मंत्रियों ने रक्षा क्षेत्र में भारत और इटली की पूरक क्षमताओं और संयुक्त विकास की संभावनाओं पर चर्चा की। रक्षा मंत्री ने इटली की रक्षा कंपनियों और भारतीय स्टार्ट-अप के बीच बातचीत को बढ़ावा देने का सुझाव दिया। बैठक के बाद रक्षा क्षेत्र में सहयोग संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

    रक्षा मंत्रालय के अनुसार यह समझौता सुरक्षा और रक्षा नीति, अनुसंधान एवं विकास, सैन्य क्षेत्र में शिक्षा, समुद्री डोमेन जागरूकता, रक्षा जानकारी साझा करना और औद्योगिक सहयोग, जिसमें सह-विकास, सह-उत्पादन और संयुक्त उद्यमों की स्थापना शामिल है, जैसे विभिन्न रक्षा क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देगा। इससे पहले, राजनाथ सिंह को विला मदामा में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सिआम्पिनो हवाई अड्डा पहुंचने पर रक्षा मंत्री का इटली में भारतीय राजदूत डॉ. नीना मल्होत्रा और वरिष्ठ इतालवी अधिकारियों ने स्वागत किया।

    राजनाथ सिंह 9 से 12 अक्टूबर तक इटली और फ्रांस के दौरे पर हैं। अपनी दो देशों की यात्रा के पहले चरण के दौरान, रक्षामंत्री रोम में इटली के रक्षामंत्री ग्वीदो क्रोसेत्तो से मुलाकात की है। मार्च 2023 में इटली के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के दौरान भारत और इटली के बीच संबंधों को रणनीतिक भागीदारी तक बढ़ाया गया था। यात्रा के दूसरे और अंतिम चरण के दौरान, भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पेरिस में अपने समकक्ष, फ्रांसीसी सशस्त्र बल मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू के साथ 5वीं वार्षिक रक्षा वार्ता में सम्मिलित होंगे। भारत और फ्रांस ने हाल ही में रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे होने का उत्सव मनाया था। दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण औद्योगिक सहयोग सहित सशक्त और व्यापक द्विपक्षीय रक्षा संबंध हैं।

    Share:

    यूपी पुलिस में इस्तेमाल होने वाले सीयूजी नंबर के सिम को अपग्रेड करने के निर्देश दिए योगी सरकार ने

    Tue Oct 10 , 2023
    लखनऊ । योगी सरकार (Yogi Government) ने यूपी पुलिस में इस्तेमाल होने वाले (Used in UP Police) सीयूजी नंबर के सिम (SIM of CUG Number) को अपग्रेड करने के (To Upgrade) निर्देश दिए (Gave Instructions) । गृह विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं, जिस पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved