नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीरता पुरस्कार वेबसाइट के उन्नत संस्करण को आज लांच किया और इन पुरस्कार विजेताओं के बारे में एक राष्ट्रव्यापी क्विज की भी शुरूआत की। सिंह ने सोमवार को इस मौके पर कहा कि वीरता पुरस्कार विजेताओं ने देश की रक्षा करने के साथ साथ भविष्य की पीढियों को भी मातृभूमि की रक्षा के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि वीरता पुरस्कार पोर्टल लोगों विशेष रूप से युवाओं में देश भक्ति और समर्पण की भावना पैदा करता है।
सशस्त्र सेनाओं के कल्याण की दिशा में किये गये कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार शहीदों तथा भूतपूर्व सैनिकों के योगदान को बेहद महत्व देती है। इस मौके पर वीरता पुरस्कार विजेताओं के बारे में एक राष्ट्रीय क्विज की भी शुरूआत की गयी। साथ ही एक अन्य कार्यक्रम भी शुरू किया गया जिसमें देश भर में युद्ध स्मारकों में जाकर शहीदों की प्रतिमाओं के साथ सेल्फी लेने की योजना बनायी गयी है। कार्यक्रम में रक्षा सचिव डा अजय कुमार, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved