मुंबई। रक्षा उपकरण निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं के शेयरों मैं आज शुरुआती कारोबार में करीब 11 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया।
सुबह डेढ़ घंटे के कारोबार के दौरान रक्षा उपकरण निर्माता और आपूर्ति करता भारत डायनेमिक्स का शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पर पर 452 रुपये यानी लगभग 8 प्रतिशत से ऊपर कारोबार कर रहा था। सत्र के दौरान इसके शेयर ने 465.10 रुपये का उच्च स्तर तक पहुंच गया था। अन्य शेयर भी अच्छे लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे। लार्सन एंड टर्बो (एलएंडटी) 3 प्रतिशत से अधिक 946.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 8 प्रतिशत से अधिक 107.35 रुपये पर था। भारत फोर्ज 426 रुपये पर लगभग 4.5 प्रतिशत अधिक पर ट्रेडिंग कर रही है ।
दूसरी ओर, सरकारी स्वामित्व वाली एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने दिन के दौरान 52 सप्ताह के उच्च स्तर 1,039.50 रुपये पर करीब 12 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गया। एक अन्य कंपनी एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स भी बीएसई पर 8 प्रतिशत बढ़कर 117.50 रुपये पर कारोबार कर रही थी।
उल्लेखनीय है कि रविवार 09 अगस्त को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घरेलू रक्षा उद्योग को बढ़ावा देने की एक अहम पहल करते हुए 101 हथियारों और सैन्य उपकरणों के आयात पर 2024 तक के लिए रोक लगाने की घोषणा की थी। इन उपकरणों में हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर, मालवाहक विमान, पारंपरिक पनडुब्बियां और क्रूज मिसाइल शामिल हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved