img-fluid

रोहित शर्मा, यशस्वी और श्रेयस नहीं खेलेंगे अगला रणजी मैच, इस वजह से हुए टीम से बाहर

January 28, 2025

नई दिल्‍ली । डिफेंडिंग रणजी ट्रॉफी चैंपियन(Defending Ranji Trophy champions) मुंबई की टीम(mumbai team) को मेघालय के खिलाफ(against Meghalaya) गुरुवार से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के आखिरी लीग(Last league of Ranji Trophy) मैच में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर नहीं खेलेंगे। जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ इन बल्लेबाजों ने मुकाबले में हिस्सा लिया था, लेकिन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को देखते हुए इन खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर दिया गया है। रोहित, जायसवाल और अय्यर एलीट ग्रुप ए के छठे दौर के मैच में जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेले थे, जिसमें मुंबई को 5 विकेट से हार मिली।


रणजी ट्रॉफी के इस मैच में ना तो रोहित शर्मा का बल्ला चला, ना यशस्वी जायसवाल बड़ा स्कोर बना पाए और ना ही श्रेयस अय्यर अपना कमाल दिखा पाए। हालांकि, अब इनसे उम्मीद है कि ये तीनों वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करें। शार्दुल ठाकुर ने जरूर 51 और 119 रन की पारियां खेलीं। मुंबई को क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने के लिए अब मेघालय को बड़े अंतर से हराने के अलावा बाकी मैचों में भी अनुकूल नतीजों की उम्मीद करनी होगी। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने माना है कि टीम के नॉकआउट में पहुंचने का एक पर्सेंट चांस है, लेकिन वे उम्मीद बरकरार रखेंगे।

रोहित, जायसवाल और अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ छह, नौ और 12 फरवरी को होने वाले वनडे और चैम्पियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा हैं। मुंबई क्रिकेट संघ के एक सूत्र ने तीनों के अगला मैच नहीं खेलने की पुष्टि की। पीटीआई को सूत्र ने श्रेयस अय्यर के बारे में कहा, ‘‘वह भारतीय टीम से जुड़ेंगे।’’ भारतीय टीम फिलहाल पांच मैचों की टी20 सीरीज में व्यस्त है और 2-0 से आगे चल रही है और अय्यर आगामी वनडे मैचों की तैयारी के लिए अपने साथियों के साथ जुड़ेंगे। ऐसे में वे आखिरी लीग मैच का हिस्सा नहीं होंगे। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम अपने सीनियर खिलाड़ियों के बिना उतरेगी।

Share:

ICC Women U19 T20 World Cup 2025 के सेमीफाइनल में इंडिया समेत ये 4 टीमें पहुंची, पाकिस्तान बाहर

Tue Jan 28 , 2025
नई दिल्‍ली आईसीसी महिला अंडर-19 T20 World Cup 2025 के सेमीफाइनल(Semi-finals) में पहुंचने वाली चारों टीमों का ऐलान(Announcement of the four teams) हो गया है। पाकिस्तान, (Pakistan)श्रीलंका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (Bangladesh and New Zealand) जैसी टीमों को टॉप 4 में जगह नहीं मिली है। टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने पहले ही सेमीफाइनल का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved