नई दिल्ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) आज दिल्ली चुनाव (Delhi Elections) के मद्देनजर प्रचार करने लक्ष्मी नगर पहुंचे थे। प्रचार के दौरान बोलते हुए राजनाथ सिंह का दर्द छलक आया। उन्होंने जनता से इमोशनल पहुंच बनाते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) को पिछले 26 सालों से सेवा करने का मौका नहीं मिला। इन सालों में पहले कांग्रेस (Congress) और बाद में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार रही। कांग्रेस और आप के कारण देश की राजधानी का ज्यादा विकास नहीं हुआ।
हमें 26 सालों से सेवा करने का मौका नहीं मिला- राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने लक्ष्मी नगर की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली भारत के दिलों में से एक है, लेकिन दिल्ली के साथ सबसे बड़ी विडंबना यह है कि पिछले 25 वर्षों से यहां या तो कांग्रेस सरकार रही है या आप सरकार। भाजपा को दिल्ली की सेवा करने का मौका नहीं मिला। भले ही हम 21वीं सदी में प्रवेश कर चुके हैं, लेकिन कांग्रेस और आप सरकारों के कारण दिल्ली ने ज्यादा विकास नहीं देखा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की राजनीति कभी भी लोगों को धोखा देने के बारे में नहीं थी और अगर वह कुछ भी गलत कहते हैं तो वह स्वीकार करेंगे।
‘हमने आंखों में आंखें डालकर राजनीति की है’
अपनी स्पीच में राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं चाहता हूं कि अगर मैं कुछ गलत कहता हूं तो प्रेस के लोग इसे प्रकाशित करें,मैं इसे स्वीकार करूंगा। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि हमारी राजनीति कभी भी लोगों को धोखा देने के लिए नहीं रही है। हमने जनता की आंखों में आखें डाल कर राजनीति की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved