• img-fluid

    बांग्लादेश को रौंदने के बाद अब इस टीम की मेजबानी के लिए तैयार भारत; देखें शेड्यूल

  • October 13, 2024

    नई दिल्‍ली । बांग्लादेश को टेस्ट (Bangladesh Test)और टी20 सीरीज में 5-0 (5-0 in T20 series)से रौंदने के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड की मेजबानी (India hosted New Zealand)के लिए तैयार है। इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज(india vs new zealand test series) का आगाज 16 अक्टूबर से होने जा रहा है। कीवी टीम तीन मैच की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आ रही है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में पहले तो न्यूजीलैंड 6ठे पायदान पर है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया की नजरें न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हराकर डब्ल्यूटीसी फाइनल की अपनी उम्मीदों को और पुख्ता करने पर होगी। भारत और न्यूजीलैंड ने इस सीरीज के लिए अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। आईए एक नजर डालते हैं इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से जुड़ी अहम जानकारियों पर-

    इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड शेड्यूल-


    पहला टेस्ट, 16 से 20 अक्टूबर, बेंगलुरु में

    दूसरा टेस्ट, 24 से 28 अक्टूबर, पुणे में

    तीसरा टेस्ट, 1 से 5 नवंबर, मुंबई में

    (सभी मैच भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 9 बजे शुरू होंगे)

    इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड स्क्वॉड-

    भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

    रिजर्व खिलाड़ी- हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।

    न्यूजीलैंड- टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ’रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए), टिम साउथी, केन विलियमसन (पहले मैच के लिए अभी उपलब्ध नहीं) और विल यंग

    इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट डिटेल

    इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 के विभिन्न नेटवर्क पर होगा, वहीं ऑनलाइन IND vs NZ सीरीज को लाइव देखने के लिए फैंस जियोसिनेमा पर लॉगिन कर सकते हैं। वहीं सीरीज से जुड़े तमाम अपडेट के लिए आप लाइव हिंदुस्तान के क्रिकेट पेज पर विजिट कर सकते हैं।

    Share:

    मालदीव : 'चुनाव में भारत विरोधी बातें और अब उनकी नीतियों का समर्थन', मुइज्जू पर भड़के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह

    Sun Oct 13 , 2024
    नई दिल्ली. मालदीव (Maldives) के पूर्व राष्ट्रपति (former President) इब्राहिम मोहम्मद सोलिह (Ibrahim Mohamed Solih) ने शनिवार को मौजूदा राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (President Mohamed Muizzu) की आलोचना की. उन्होंने कहा कि पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उनकी पार्टी PNC ने भारत (India) को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया था लेकिन अब भारत के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved