नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया की करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट में हलचल मची है. बीसीसीआई द्वारा चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अगुवाई वाली चयनकर्ता समिति को बर्खास्त कर दिया गया है. पिछले कुछ वक्त में टीम इंडिया (Team India) अपने प्रदर्शन के कारण तो चर्चाओं में रही, लेकिन साथ ही साथ विवाद भी उसके साथ-साथ चले और इनमें चयनकर्ता समिति हमेशा केंद्र में रही. ऐसे ही कुछ मसलों पर नज़र डालते हैं…
1. विराट कोहली से विवाद
चेतन शर्मा की अगुवाई वाली कमेटी का पहला बड़ा विवाद पूर्व कप्तान विराट कोहली (Former captain Virat Kohli) के साथ ही हुआ. जब विराट ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टी-20 की कप्तानी छोड़ी थी, उसके बाद उनसे वनडे की कप्तानी ले ली गई. बाद में विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी. इस दौरान दोनों ओर से बयानबाजी की गई, कोहली और चयनकर्ताओं के बयान में काफी अंतर भी दिखा.
2. राहुल द्रविड़ की नाराज़गी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेड कोच राहुल द्रविड़ (Head coach Rahul Dravid) के साथ भी चयनकर्ता समिति का विवाद हुआ था. यह विवाद प्रैक्टिस सेशन में चयनकर्ताओं के दखल को लेकर था. दावा है कि कुछ चयनकर्ता प्रैक्टिस सेशन में आते थे इस बारे में टीम मैनेजमेंट की ओर से आपत्ति जताई गई थी. इस बीच आईपीएल 2022 के दौरान राहुल द्रविड़ और चेतन शर्मा के बीच विवाद भी हुआ था.
3. कप्तान ही कप्तान
बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि चयनकर्ताओं ने जिस तरह 2021 के वर्ल्ड कप से 2022 के वर्ल्ड कप के बीच कई कप्तानों को बदला उससे सही संदेश नहीं गया. इस दौरान करीब आधा दर्जन से अधिक कप्तान बदले गए. ऐसे में जो कन्फ्यूजन पैदा होना लाजिमी था, साथ ही वर्कलोड मैनेजमेंट के नाम पर जिस तरह चीज़ें बिगड़ती चली गई वहां से भी मुश्किलें बढ़ीं.
4. एशिया कप-वर्ल्ड कप में मिली हार
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तान बनने के बाद टीम इंडिया को द्विपक्षीय सीरीज़ में तो लगातार जीत मिली, लेकिन बड़े टूर्नामेंट में हार मिली. एशिया कप में टीम इंडिया हारी, उसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी भारतीय टीम को हार मिली. इससे पहले भी विराट कोहली के वक्त में आईसीसी ट्रॉफी ही बड़ा मसला था. टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जिस तरह टीम सेलेक्शन हुआ, उसपर टीम मैनेजमेंट के साथ-साथ चयनकर्ता भी निशाने पर थे.
आपको बता दें कि अब अचानक यह बात सामने आने लगी है कि टीम इंडिया में अलग-अलग कप्तान का फॉर्मूला सामने आ सकता है. बीसीसीआई ने नई चयन समिति की तलाश शुरू कर दी है, अब बारी नई लीडरशिप और नए फॉर्मूले की है. ताकि 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टी-20 टीम को तैयार किया जा सके.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved