img-fluid

हार का ठीकरा एक-दूसरे पर फोड़ने में जुटे विपक्षी दल : नंदकिशोर

November 12, 2020

पटना। प्रदेश के पथ निर्माण मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि एनडीए की जीत से चारों तरफ खुशी की लहर है। आम से लेकर खास और अमीर से लेकर गरीब तक सभी लोगों में बिहार के निरंतर विकास की उम्मीदें बढ़ी है। लोगों का कहना है कि राज्य में फिर एनडीए की सरकार बनने पर बिहार के विकास की गति निरंतर जारी रहेगी और बिहार विकास के नए आयाम को छुएगा।

यादव ने गुरुवार को कहा कि विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद विपक्षी दलों में घमासान है। वे इस हार का ठीकरा एक-दूसरे के सिर पर फोड़ने में जुटे हैं। लेकिन, सच यह है कि विपक्षी कुनबे में शामिल सभी दल अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं। राज्य में चाहे कोरोना महामारी हो, बाढ़ संकट या फिर कोई और दूसरी आपदा, विपक्ष के लोगों ने कभी भी बिहार की जनता की सुध नहीं ली। सिर्फ चुनाव के समय विपक्षी नेताओं ने जनता को गुमराह कर वोट पाने का प्रयास किया। इस तरह विपक्ष का चाल, चलन और चरित्र जनता के सामने पूरी तरह उजागर हो गया है।

यादव ने कहा कि विपक्षी दलों को अपनी हार पर आत्मचिंतन करने की जरूरत है। लोकतंत्र में विपक्ष की बड़ी भूमिका होती है। उम्मीद है कि विपक्ष अपनी हार से सबक लेते हुए सरकार के विकासपरक कार्यों में रचनात्मक सहयोग प्रदान करेगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

नोकिया स्ट्रीमिंग बॉक्स 8000 इन खास फीचर्स के साथ हुआ है लांच

Thu Nov 12 , 2020
Nokia स्ट्रीमिंग बॉक्स 8000 (Android स्ट्रीमिंग बॉक्स 8000) Android TV Box (Android TV Box) लॉन्च किया गया है। कंपनी के इस स्ट्रीमिंग बॉक्स को 4K स्ट्रीमिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। आपको बता दें कि स्ट्रीमिंग बॉक्स 8000 को ऑस्ट्रियन कंपनी StreamView GmbH ने लॉन्च किया है। यह ध्यान देने योग्य है कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved