• img-fluid

    फसलों को बर्बाद कर रहे हिरण और सूअर, कल कांग्रेस सांवेर एसडीएम के सामने करेगी प्रदर्शन

  • January 11, 2023

    जंगली सूअर खा रहे आलू और लहसुन की फसल तो नील गायों के झूंड रौंद रहे खेतों को
    इंदौर। इस बार मौसम (weather) साफ है और फसलों (crops) के लिए अनुकूल मौसम भी चल रहा है, लेकिन इंदौर जिले (indore district) के किसानों के सामने एक नई समस्या सामने आ रही है। खेतों में नीलगाय, जंगली सूअर और रोजड़े इतनी अधिक संख्या में आ रहे हैं कि वे फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हंै। इसको लेकर कल कांग्रेस सांवेर एसडीएम के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने जा रही है।


    सबसे ज्यादा समस्या जिले की सांवेर विधानसभा में सामने आ रही है। यहां बड़ी संख्या में नील गायों के झुंड खड़ी फसलें चट करने पहुंच रहे हैं। वहीं रोजड़े (एक तरह का घोड़ा) के झूंड भी अपने पैरों से फसलों को रौंद रहे हैं। इसके कारण किसानों को रात-रात को जागकर अपनी फसलों की रक्षा करना पड़ रही है, क्योंकि यहीं समय फसलों में दाने आने का रहता है। जंगली सुअरों के झुंड भी आलू और लहसुन के शौकीन होते हैं, वे भी फसलों को खोद-खोद कर पटक रहे हैं और नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसी को लेकर कल सांवेर कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे और जिन किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है, उनकी भरपाई की मांग करेगे। किसानों का कहना है कि इनके साथ-साथ हिरणों के झूंड भी बड़ी संख्या में कम्पेल क्षेत्र में देखे जा रहे हैं जो फसलें बर्बाद कर रहे हैं।

    Share:

    तीन देशों के राष्ट्रपतियों का मिलन भी व्यापार के साथ भाईचारे पर चर्चा

    Wed Jan 11 , 2023
    सहज-सरल राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने ऑपरेशन गंगा से लेकर सभी देशों के साथ बेहतर संबंध के लिए ऐसे आयोजन को बताया महत्वपूर्ण इंदौर। यह पहला मौका है जब इंदौर में तीन देशों के राष्ट्रपतियों का मिलन हुआ। भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु ने कल प्रवासी सम्मेलन के समापन सत्र में हिस्सा लिया और 57 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved