नई दिल्ली (New Delhi)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) (International Cricket Council (ICC)) ने दिसंबर 2023 (December 2023) के लिए पुरुष और महिला (Men’s and Women’s) प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार विजेताओं की घोषणा (Player of the Month award winners announced) कर दी है।
पाकिस्तान के खिलाफ अपनी टीम की विजयी टेस्ट श्रृंखला में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज व कप्तान पैट कमिंस ने दिसंबर के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ का पुररस्कार जीता।
दूसरी ओर, तीनों प्रारूपों में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की उल्लेखनीय जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली दीप्ति शर्मा ने अपना पहला आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार जीता।
दिसंबर में पाकिस्तान पर ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सफलता में कमिंस सबसे आगे थे। कमिंस ने मेलबर्न में पाकिस्तान पर टीम की दूसरी टेस्ट जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने मैच में दस विकेट लिए।
कमिंस को कैलेंडर वर्ष के दौरान उनके प्रदर्शन के लिए आईसीसी पुरस्कार 2023 में शीर्ष पुरुष पुरस्कार – सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी – के लिए भी नामित किया गया है।
वहीं, दिसंबर में तीनों प्रारूपों में भारत के लिए बेहतरीन व्यक्तिगत प्रदर्शन के दम पर दीप्ति पहली बार महीने की पहली आईसीसी महिला खिलाड़ी का पुरस्कार जीता।
मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ऑलराउंडर ने पहली पारी में बल्ले से 67 रन बनाया और फिर अपनी ऑफ-स्पिन गेंदबाजी से कमाल दिखाते हुए पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में चार महत्वपूर्ण विकेट लिया। उन्होंने मैच में 39 रन देकर नौ विकेट लिया और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।
इसके बाद शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में भी मध्य क्रम में महत्वपूर्ण 78 रनों की पारी खेली। भारत ने यह मैच आठ विकेट से जीता।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved