नई दिल्ली। श्रीलंका (against Sri Lanka) के खिलाफ पल्लेकेले में खेले गए तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला (ODI series) के पहले दो मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (All-rounder Deepti Sharma) और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Opener Shefali Verma) ने आईसीसी महिला एकदिवसीय रैंकिंग (ICC Women’s ODI Rankings) में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की है। श्रीलंका के खिलाफ भारत ने तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है।
शर्मा, जिन्होंने पहले वनडे में 25 रन देकर तीन विकेट लिए और नाबाद 22 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता, बल्लेबाजों में दो पायदान ऊपर 29वें और गेंदबाजों में तीन पायदान के फायदे से 16वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
वहीं, ऑलराउंडरों की रैंकिंग में, वह छठे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर के एक अंक पीछे सातवें स्थान पर हैं। गार्डनर के 270 अंक हैं, जबकि दीप्ती के 269 अंक हैं।
दूसरी तरफ शेफाली, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे एकदिनी मैच में नाबाद 71 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली थीं, को सात स्थानों का फायदा हुआ है और वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में 36वें स्थान पर आ गई हैं। वह वर्तमान में टी20 रैंकिंग में पांचवें स्थान पर है, हालांकि अतीत में वह टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर रह चुकी हैं।
बल्लेबाजों की सूची में अन्य भारतीय पूजा वस्त्राकर तीन पायदान ऊपर 61वें, राजेश्वरी गायकवाड़ चार पायदान ऊपर 93वें और मेघना सिंह सात पायदान ऊपर 100वें स्थान पर हैं। वे सभी गेंदबाजों की सूची में भी ऊपर आ गए हैं,गायकवाड़ 11वें, मेघना 47वें और वस्त्राकर 50वें स्थान पर हैं।
तेज गेंदबाज रेणुका सिंह, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में सात विकेट लिए, 38 स्थान ऊपर 65 वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
श्रीलंका के खिलाफ दो जीत ने भारत को एमआरएफ टायर्स द्वारा संचालित आईडब्ल्यूसी अंक तालिका में पाकिस्तान के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। श्रीलंका के खिलाफ आखिरी एकदिनी मैच में एक और जीत के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ छह अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगी। श्रीलंका के दो अंक हैं, जो उसने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पिछली श्रृंखला में अर्जित किया था। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved