img-fluid

DeepSeek ने अपने लेटेस्ट AI मॉडल्स से मचाई खलबली, टेंशन में बड़ी टेक कंपनियां

January 28, 2025

नई दिल्‍ली । चीन (China)के स्टार्टअप DeepSeek ने अपने लेटेस्ट AI मॉडल्स (Latest AI Models)से टेक्नोलॉजी की दुनिया (world of technology)में खलबली मचा दी है। कंपनी का कहना है कि यह यूनाइटेड स्टेट्स के किसी भी इंडस्ट्री-लीडिंग एआई मॉडल से बेहद कम लागत में तैयार होने के बावजूद उनके बराबर या उनसे बेहतर है। कंपनी ने पिछले महीने ग्लोबल एआई सर्कल में यह कह कर सबका ध्यान आकर्षित किया था कि DeepSeek-V3 की ट्रेनिंग के लिए Nvidia H800 चिप्स से 6 मिलियन डॉलर से कम की कीमत वाले कंप्यूटिंग पावर की जरूरत पड़ी।

ऐप स्टोर पर उपलब्ध टॉप रेटेड फ्री ऐप्लिकेशन

डीपसीक-V3 से पावर्ड डीपसीक का एआई असिस्टेंट यूएस में प्रतिद्वंदी चैटजीपीटी से आगे निकलते हुए ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध टॉप रेटेड फ्री ऐप्लिकेशन बन गया है। इससे कुछ अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनियों के एआई निवेश में अरबों डॉलर देने के फैसले के पीछे के तर्क पर भी संदेह पैदा हो गया है। इस कारण एनवीडिया सहित कई बड़ी टेक कंपनियों के शेयरों पर भी असर पड़ा है।

क्यों हलचल मचा रहा डीपसीक?

2022 के आखिर में OpenAI के चैटजीपीटी ने चीनी टेक्नोलॉजी कंपनियों के बीच हलचल पैदा कर दी थी। इसके बाद चीन की कंपनियों ने एआई से पावर्ड अपने खुद के चैटबॉट को बनाने में तेजी दिखाई। हालांकि, सर्च इंजन दिग्गज Baidu ने चैटजीपीटी के टक्कर का पहला चैटबॉट लॉन्च किया था, लेकिन अमेरिका के एआई चैटबॉट की काबिलियत के सामने यह काफी बौना था और इससे चीन में यूजर्स को काफी निराशा हुई थी। डीपसीक के मॉडलों की क्वॉलिटी और कॉस्ट इफिशिएंसी ने इस कहानी को उल्टा कर दिया है।

ओपनएआई और मेटा के सबसे अडवांस मॉडल के बराबर

चीनी स्टार्टअप ने कहा है कि जिन दो मॉडलों की सिलिकॉन वैली के एग्जिक्यूटिव्स और अमेरिकी टेक कंपनी के इंजीनियरों ने समान रूप से प्रशंसा की है वे डीपसीक-V3 और डीपसीक-R1 है। ये दोनों ही ओपनएआई और मेटा के सबसे अडवांस मॉडल के बराबर हैं। स्टार्टअप ने कहा कि डीपसीक के दोनों मॉडल्स को यूज करना भी सस्ता है। पिछले हफ्ते लॉन्च हुए डीपसीक-R1 को यूज करना टास्क के आधार पर ओपनएआई के o1 मॉडल से 20 से 50 गुना सस्ता है। यह जानकारी डीपसीक ने अपने ऑफिशियल WeChat अकाउंट से दी।

स्केल एआई के सीईओ ने उठाए सवाल

स्केल एआई के सीईओ एलेक्जेंडर वैंग ने गुरुवार को सीएनबीसी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान बिना सबूत दिए कहा कि डीपसीक के पास 50,000 Nvidia H100 चिप हैं। उन्होंने दावा किया कि इसका खुलासा नहीं किया जाएगा क्योंकि यह वाशिंगटन के एक्सपोर्ट कंट्रोल का उल्लंघन करेगा जो ऐसे अडवांस एआई चिप्स को बेचने पर बैन लगाता है। इस बारे में डीपसीक की तरफ से अभी कोई जवाब नहीं दिया गया है।

Share:

MP: जबलपुर जिले में पुरानी रंजिश में भिड़े दो परिवार, दिनदहाड़े चार लोगों की हत्या

Tue Jan 28 , 2025
जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर जिले (Jabalpur district) में पाटन तहसील (Patan tehsil) के गांव टिमरी (Timri village) में चार हत्याओं से सनसनी फैल गई. पुरानी रंजिश (Old rivalry) को लेकर दो परिवारों में विवाद चला आ रहा था. सोमवार की सुबह गांव के चौराहे पर चाय पीने के दौरान एक बार फिर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved