• img-fluid

    पेट्रोल पंपों पर दीपोत्सव का लाईव प्रसारण होगा

  • February 20, 2022

    • पम्प संचालकों को ईंधन का स्टाक रखने के लिए कहा-लाखों लोग बाहर से भी आएँगे

    उज्जैन। महाशिवरात्रि पर्व पर 11 लाख दीपक रौशन कर दीपोत्सव मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में बाहर से लाखों लोग शामिल होने आएँगे। इसे देखते हुए कल जिला आपूर्ति नियंत्रक ने पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक ली और पेट्रोल तथा डीजल का पंपों पर अतिरिक्त स्टाक रखने के लिए कहा ताकि बाहर से आने वाले लोगों को परेशानी न हो। उल्लेखनीय है कि शिव दीवाली महा उत्सव का आयोजन 1 मार्च महाशिवरात्रि पर होगा। दीपोत्सव के कार्यक्रम में लाखों श्रद्धालु भी बाहर से आयेंगे। इसे देखते हुए जिले के पेट्रोल पम्प संचालकों की बैठक कल मेला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला आपूर्ति नियंत्रक एम.एल. मारू द्वारा बताया गया कि महाशिवरात्रि एवं दीपोत्सव के उत्सव पर श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी। ऐसे में सभी पेट्रोल पंप संचालक पम्पों पर पर्याप्त पेट्रोल डीजल प्रत्येक पम्प पर स्टाक में रखें साथ ही पम्पों पर स्वच्छ पीने के पानी, वाहनों में नि:शुल्क हवा के लिये मशीन आदि चालू रखें। साफ-सफाई के लिए पेट्रोल पंप पर एक कर्मचारी अलग से लगाया जाए। बैठक में सेल्स आफिसर राजेश सोनी, अखिल कपूर, पवन पाटीदार, जिले के सहायक व कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी तथा पेट्रोल पम्प के संचालक रवि लंगर, गोल्डी साहनी, फरहान, महेश चौहान, संदीप गुप्ता, संजय नाहर, पदमसिंह, संजय भार्गव आदि उपस्थित रहे।


    पेट्रोल पंपों पर लगेगी लाईव दर्शन के लिए एलईडी
    बैठक में पंप एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रवि लोहिया द्वारा बताया गया कि शहर के सभी पम्पो पर महाशिवरात्रि एवं दीपोत्सव के महा उत्सव में पम्प संचालक पेट्रोल पम्प पर रंगोली, साजसज्जा, महाकाल के लाईव दर्शन हेतु एलईडी इत्यादि लगायेंगे, साथ ही चौबीस घण्टे महाकाल की आरती भजन-कीर्तन का संगीत चलाया जाएगा एवं दीपोत्सव करके शाम 7 बजे श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण भी करेंगे।

    टॉवर पर मनाया जाएगा दीपोत्सव
    गोपाल माहेश्वरी ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा शहर के टॉवर चौराहा पर दीपोत्सव की जिम्मेदारी ली गई है एवं पम्प संचालकों द्वारा टावर चौराहे पर दीपोत्सव के साथ-साथ बाबा महाकाल के गर्भगृह, शिवलिंग, शिखर एवं उज्जैन में स्थित प्राचीन 84 महादेवों की विशेष रंगोली टावर पर बनाई जाएगी और परिक्रमा की व्यवस्था रहेगी। साथ ही 60 लोगों का विशेष बैण्ड दल की प्रस्तुति, लाईटिंग, आतिशबाजी, फेसबुक पर लाईव प्रसारण ड्रोन से किया जाएगा तथा 84 महोदव की दीपोत्सव के बाद महाआरती कर कार्यक्रम मनाया जाएगा।

    Share:

    आज 6 नए केस आए... उज्जैन शहर से एक पॉजीटिव

    Sun Feb 20 , 2022
    एक्टिव केस घटकर 130 पर पहुँचे-कल 21 लोगों की ठीक होने पर छुट्टी उज्जैन। करीब सवा दो महीने बाद कोरोना की तीसरी लहर में उज्जैन शहर के लिए आज राहत वाली खबर आई है। आज जिले में कोरोना के सिर्फ 6 मामले ही मिले हैं। इनमें से एक मरीज उज्जैन शहर का है बाकी तहसीलों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved