- हरिओम जल अर्पण करने वाले महिला मंडल ने 300 दीपक जलाए-शिव दिवाली की तैयारी
उज्जैन। महाशिवरात्रि पर पूरा शहर दीपों से जगमगाएगा, इसमें महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन हरिओम जल अर्पण करने वाले महिला मंडल ने भी सहभागिता का निर्णय लिया है। इसकी रिहर्सल कल समिति से जुड़ी महिलाओं ने महाकाल अन्न क्षेत्र में 300 दीपक रोशन कर की। महाकालेश्वर मंदिर में पूरे उत्साह से चल रही शिव दिवाली की तैयारियों में टीम महाकाल व हरिओम जल अर्पण करने वाली महिलाओं ने संयुक्त रूप से अन्नक्षेत्र स्थित मंदिर में 300 दीप प्रज्वलित कर पर्व की तैयारियों का अभ्यास किया। इस दौरान मंदिर के अधिकारी मूलचंद जूनवाल, श्री द्विवेदी, श्री उदेनिया व आर. के. तिवारी के साथ ही हरिओम जल मंडल की सदस्याओं ने योजना बनाकर दीप प्रज्वलित किए। श्री जूनवाल ने कहा कि हजारों दीप एक साथ प्रकाशित हों इस हेतु विभिन्न टीमें बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें लोग आगे आकर तन-मन-धन से सभी उत्साहित होकर सहयोग कर रहे हैं।
शिप्रा का अभिषेक पूजन कर जलाए 1100 दीप उज्जैन। क्षिप्रा किनारे स्थित रामघाट कुंभपेढ़ी पर कल शिप्रा का अभिषेक पूजन कर 1100 दीपक लगाए गए तथा लोगों से दीपोत्सव अभियान में सहभागिता करने की अपील की गई। यह आयोजन श्री राम प्रतिमा स्थापना समिति एवं भगतसिंह सेवा समिति द्वारा आयोजित किया गया था। पदाधिकारियों ने यहा भगवान श्रीराम की आरती करने के बाद माँ शिप्रा का अभिषेक किया और 1100 दीपक जलाए। उन्होंंने बताया भाद्रमास कृष्ण पक्ष द्वितीया 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में भव्य मन्दिर निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया था, उसी तिथि से हर मास में कृष्ण पक्ष की द्वितीया को सतत दीपोत्सव किया जा रहा है। इसी तारतम्य में फाग मास कृष्ण पक्ष द्वितीया पर दोनो संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में पवित्र संकल्प की प्राप्ति हेतु रामघाट कुंभपेढ़ी पर 1100 दीप जलाकर भगवान श्री रामजी की आरती एवं स्तुति की। इस अवसर पर अमृतेश त्रिवेदी रवि सोलंकी, सुरेंद्र चतुर्वेदी, रविन्द्र जोशी, गौरव उपाध्याय, अजय जोशी आदि मौजूद रहे।