img-fluid

पहली बार पैप्स के सामने आई दीपिका-रणवीर की बेटी

December 24, 2024

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh and Deepika Padukone) इस साल की शुरुआत में माता-पिता बने जब एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया। कपल (Couple) ने इस नन्ही परी का नाम ‘दुआ’ रखा और तभी से फैंस इस बच्ची की पहली झलक देखने के लिए बेताब हैं। फैंस को दुआ की तस्वीरें कब देखने मिलेंगी इस सवाल का जवाब तो दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ही दे सकते हैं, लेकिन इसी बीच बॉलीवुड गलियारों की हर खबर लोगों तक पहुंचाने वाले पापाराजी को पहली बार कपल की बेटी से मिलने का मौका मिला।

पापाराजी की दुआ पादुकोण से मुलाकात
बॉलीवुड के इस पावर कपल ने इस शर्त पर सभी फोटोग्राफर्स को अपनी बेटी से मिलवाया कि वो उसकी तस्वीरें नहीं खींचेंगे। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने पापाराजी को अपने घर एक अनौपचारिक मुलाकात के लिए बुलाया था और इसी मौके पर उन्होंने अपनी बेटी दुआ पादुकोण से फोटोग्राफर्स को मिलवाया। पापाराजी ने फोटोग्राफर्स से विनती की कि वो उनकी बच्ची की तस्वीरें ना खींचें, हालांकि उन्होंने साथ में फोटोग्राफर्स के साथ पोज जरूर किया। जहां दीपिका इस मौके पर गाउन पहने थीं तो रणवीर सिंह व्हाइट शर्ट और पैंट पहने नजर आए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)


मिनटों में वायरल हो गईं कपल की तस्वीरें
एक तस्वीर में कपल को एक दूसरे की आंखों में आंखें डालकर देखते स्पॉट किया जा सकता है जबकि दूसरी में एक्टर दीपिका को किस करते दिखाई पड़ रहे हैं। तीसरी फोटो में दीपिका अपने पति रणवीर सिंह को किस कर रही हैं और चौथी तस्वीर में दोनों साथ नजर आ रहे हैं। चौथी तस्वीर में देखा जा सकता है कि दीपिका का वजन पहले की तुलना में डिलीवरी के बाद बढ़ा हुआ है। वहीं आखिरी फोटो में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने पापाराजी के साथ पोज किया है जिनका एक्साइटमेंट देखने लायक है।


तस्वीरों पर कैसा है पब्लिक का रिएक्शन

पब्लिक के रिएक्शन की बात करें तो एक सोशल मीडिया यूजर ने विरल भयानी की इस पोस्ट पर कमेंट किया, “दीपिका बहुत खूबसूरत है।” वहीं दूसरे ने लिखा- भारतीय सिनेमा जगत की एक ही क्वीन है, दीपिका पादुकोण। एक फैन ने इन तस्वीरों पर कमेंट किया- फोटो में बच्ची कहीं नजर नहीं आ रही है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- कॉन्टेंट को इतना एक्सक्लूसिव रखो कि कॉन्टेंट ही ना रहे। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- भाई अगर दीपिका मोटी हो सकती है तो हम किस खेत की मूली है, बच्चा पैदा करना आसान नहीं है। इसी तरह के ढेरों कमेंट लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं।

Share:

बिना ब्रेक लिए काम करना पसंद करते थे श्‍याम बेनेगल, सिर्फ 28 दिन में बना दी थी फिल्म, मिला अवॉर्ड

Tue Dec 24 , 2024
नई दिल्‍ली । सिनेमा जगत(Cinema World) के सबसे हुनरमंद फिल्ममेकर्स(Skilled Filmmakers) में गिने जाने वाले श्याम बेनेगल(Shyam Benegal) ने सोमवार की शाम इस दुनिया को अलविदा(Goodbye to the world) कह दिया। उन्होंने इसी महीने अपना 90वां जन्मदिन मनाया था जिसमें वो सभी बड़े कलाकार मौजूद थे जिन्हें श्याम बेनेगल ने फर्श से अर्श पर पहुंचा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved