• img-fluid

    दीपिका-रणवीर की शादी के हुए तीन साल पूरे, देहरादून एयरपोर्ट पर यू एक-दूसरे का हाथ थामे स्‍पॉट हुए

  • November 15, 2021

    देहरादून। रणवीर सिंह (Ranveer singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की शादी को तीन साल पूरे(three years of marriage) हो गए हैं. 14 नवंबर 2018 को वे इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंधे थे. इस बार अपनी तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी (third wedding anniversary) पर कपल को देहरादून एयरपोर्ट(Dehradun Airport) पर स्पॉट किया गया था. रणवीर सिंह (Ranveer singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे एयरपोर्ट से बाहर निकलते नजर आए.


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    एयरपोर्ट पर रणवीर सिंह (Ranveer singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) कैजुअल लुक्स में नजर आए. रणवीर ने चेक प्र‍िंट कपड़ों में तो दीपिका ऑल ब्लैक स्वेटशर्ट और पैंट्स में दिखीं. दोनों हाथ में हाथ डाले अपने डेस्ट‍िनेशन की ओर बढ़ते दिखे. कपल के वेडिंग एनिवर्सरी (wedding anniversary) के क्या प्लान्स थे, इसका तो खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन देहरादून से आए इस वीडियो को देख कहा जा सकता है, कपल ने इस बार भी अपनी शादी की सालगिरह को खास तरीके से मनाया होगा.
    शादी की दूसरी सालगिरह पर रणवीर ने पत्नी दीपिका के साथ अपनी शादी के एक फंक्शन की अनसीन फोटो साझा की थी. कपल मैचिंग फ्लावर प्र‍िंटेड इंडियन अटायर में झील के किनारे एडोरेबल लग रहे थे. एक्टर ने तस्वीर पर रोमांटिक कैप्शन लिखा था- ‘दो रूह जो हमेशा के लिए एक-दूसरे के साथ बंध गए हैं. हैप्पी सेकेंड एनिवर्सरी मेरी गुड़िया’. दीपिका ने भी इस तस्वीर को शेयर कर पति रणवीर को एनिवर्सरी की बधाई दी थी.
    शादी के पहली सालगिरह पर रणवीर और दीपिका ने अमृतसर स्थ‍ित स्वर्ण मंदिर और आंध्र प्रदेश के चित्तूर स्थ‍ित तिरुमाला तिरुपति मंदिर गए थे. फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी पर दोनों ने अपने इस खास विजिट के लिए स्पेशल कपड़े चुने थे. अब इस बार उन्होंने क्या प्लान किया, ये तो आने वाले दिनों में पता चलेगा.

    Share:

    वायु प्रदूषण: 'पूरे एनसीआर में लॉकडाउन लगे तो हम भी तैयार', सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सरकार ने दिया हलफनामा

    Mon Nov 15 , 2021
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दिल्ली में लॉकडाउन लगाने की सलाह को लेकर केजरीवाल सरकार ने सोमवार को एफिडेविट दाखिल किया। इसमें दिल्ली सरकार ने कहा कि अगर प्रदूषण रोकने के लिए पूरे एनसीआर में लॉकडाउन लगाया जाता है तो दिल्ली भी इसके लिए तैयार है। हवा की दिशा में बदलाव के कारण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved