मुंबई (Mumbai)। फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी (Fast and Furious franchise) के लीड एक्टर विन डीजल पर उनकी पूर्व असिस्टेंट ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. गुरुवार को लॉस एंजिल्स में ग्लोबल स्टार की पूर्व असिस्टेंट आस्टा जॉनसन ने केस दर्ज कराया, जिसमें उन्होंने अभिनेता पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. असिस्टेंट का दावा है कि 2010 में अटलांटा में जब अभिनेता ‘फास्ट फाइव’ की शूटिंग कर रहे थे, अभिनेता ने उनके साथ यौन शोषण किया. डीजल ने असिस्टेंट को होटल के कमरे में बुलाया और दरवाजा बंद करके उन्हें कमरे की दीवार से सटा दिया. इसके बाद वह उसके सामने मास्टरबेट करने लगे.
अभिनेता की पूर्व असिस्टेंट की शिकायत के अनुसार, कंपनी ने असिस्टेंट को विन डीजल के सभी काम देखने के लिए कहा था. इसमें सोशल इवेंट्स में अभिनेता के लिए तमाम इंतजाम करना, उनके साथ रहना और ट्रैवल करना, इवेंट में जाना उनके काम मैनेज करना सब शामिल था. लेकिन, अभिनेता ने इस दौरान इसके बाद भी कई बार उनके साथ जबरदस्ती की कोशिश की.
View this post on Instagram
डीजल ने जैसे ही अपने कपड़े उतारना शुरू किया, जोनासन ने अपनी आंखें बंद कर लीं और डीजल के डर से खामोश रहीं. वह बस खुद को एक्टर से दूर रखना चाह रही थीं. नौकरी के डर के बावजूद जोनासन ने किसी तरह विन को खुद से अलग किया. लेकिन, अभिनेता ने फिर उन्हें पकड़ लिया और जब डीजल ने उनकी अंडरवियर उतारने की कोशिश की तो हिम्मत करके जोनासन चिल्लान शुरू कर दिया.
रिपोर्ट में बताया गया है कि जब डीजल मास्टरबेट कर रहे थे, वह जोनासन का हाथ पकड़कर अपने प्राइवेट पार्ट पर रख दिया. जोनासन ने इस दौरान अपनी आंखें बंद कर लीं और लगातार यही सोच रही थीं कि क्या एक सक्सेफुल करियर के लिए उन्हें अपने साथ ये सब होने देना चाहिए. बता दें, बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी विन डीजल के साथ काम कर चुकी हैं. XXX के साथ दीपिका ने हॉलीवुड फिल्मों में कदम रखा था, जिसमें विन डीजल लीड रोल में थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved