• img-fluid

    भीड़ में दीपिका पादुकोण का खींचा बैग, एक्ट्रेस का ये था रिएक्‍शन

  • December 28, 2021

    मुंबई। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जहां भी जाती हैं फैंस की भीड़ (crowd of fans) इकट्ठा हो जाती है. एक्ट्रेस का स्टारडम (actress stardom) ऐसा है कि लोग उनके नाम से ही दौड़े चले आते हैं. ऐसा उस दिन भी हुआ जब वो रेस्तरां से बाहर निकल रही (leaving the restaurant) थीं. भीड़ देख दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) घबराई नहीं लेकिन इसी भीड़ में उनके साथ एक हादसा होते-होते बच गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
    दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आए दिन कहीं ना कहीं स्पॉट हो ही जाती हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ’83’ रिलीज हुई, जिसमें उन्होंने कपिल देव की पत्नी की भूमिका निभाई थी. दीपिका की खूबसूरती और उनके रोल की वजह से ही उनके फैंस की तादाद में हमेशा इजाफा होता रहता है. यही वजह है कि एक्ट्रेस के देखने के लिए हमेशा भीड़ लगी रहती है. लेकिन एक बार भीड़ में उनके साथ ऐसी हरकत हुई कि जिसने भी देखा वो दंग रह गया.


     

    इसी साल फरवरी में दीपिका (Deepika Padukone) अपनी फिल्म की शूटिंग खत्म कर मुंबई के एक रेस्तरां में खाना खाने गई थीं. अपने दिनभर की थकान उतारने आई दीपिका उस वक्त मुसीबत में पड़ गईं जब उनका सामना रेस्टोरेंट से निकलकर अपने फैंस से हो गया. इतने में वहां मौजूद पैपराजी भी अपने काम मे लग गए और अभिनेत्री के फोटो और वीडियो लेने लग गए.
    एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ एक ऐसा वाकया घट गया जिसकी कल्पना खुद अभिनेत्री ने भी नहीं की थी. दरअसल अभिनेत्री जब रेस्टोरेंट से बाहर निकली तो पैपराजी के साथ उनके कई फैंस ने उन्हें घेर लिया. हालांकि दीपिका के बॉडीगार्ड वहां मौजूद थे जो एक्ट्रेस को कवर कर रहे थे. वहीं इसी बीच भीड़ में मौजूद एक शख्स ने दीपिका का बैग खींच कर उन्हें रोकने की कोशिश की. अपने साथ हुई अचानक इस घटना से दीपिका हतप्रभ रह गयी और उन्हें समझ नहीं आया वो इसका क्या रिएक्शन दे.
    दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का जो बैग कंधे पर लटका हुआ था वो कब उनकी कोहनी तक आ गया उन्हें पता ही नहीं चला. जिसके बाद किसी फैन ने सीढ़ियों से निकलती दीपिका को रोकने के उद्देश्य से बैग को खींच दिया. हालांकि इस पूरे मौके पर दीपिका बेहद शांत दिखी, अपने साथ हुई इस बदतमीजी को भी उन्होंने इग्नोर किया और एक हल्की मुस्कुराहट के साथ वे वहां से कार में बैठ कर रवाना हो गईं.

    Share:

    धर्म संसद विवाद पर CM भूपेश बघेल का बयान, कहा -दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी

    Tue Dec 28 , 2021
    रायपुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में हाल ही में हुई धर्म संसद में, धर्म गुरु कालीचरण महाराज (Dharma Guru Kalicharan Maharaj) ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को लेकर अपशब्द कहे थे. साथ ही उन्होंने गांधी जी की हत्या के लिए नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) की सराहना की थी. इस मामले पर छत्तीसगढ़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved