img-fluid

फिल्म ‘जवान’ मेंन नजर आएंगी दीपिका पादुकोण, निभाएंगी महत्वपूर्ण किरदार

June 22, 2022

नई दिल्‍ली। बॉलीवुड (Bollywood) ‘किंग’ शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्मों की वजह से चर्चा में हैं। अभिनेता बेशक चार साल से किसी फिल्म में नजर नहीं आए। लेकिन बीते कुछ दिनों में शाहरुख ने बैक टू बैक फिल्मों का एलान करके फैंस को खुश कर दिया है। शाहरुख (Shahrukh) की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में ‘जवान’ का नाम भी शामिल है, जो एक एक्शन फिल्म होगी। जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ साउथ अभिनेत्री नयनतारा नजर आएंगी। लेकिन अब फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी जानकारी सामने आई है। दावा है कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) भी नजर आएंगी।

शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जवान’ में नयनतारा के अलावा, सान्या मल्होत्रा, राणा दग्गुबाती और सुनील ग्रोवर दिखाई देंगे और अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी छोटा सा रोल निभाती दिखाई देंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को लेकर दीपिका की शाहरुख और एटली के साथ कुछ समय से बातचीत कर रही है। दीपिका फिल्म में एक छोटा सा किरदार निभाएंगी, जो फिल्म के लिए बेहद खास है। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि अब तक दीपिका और मेकर्स के बीच कोई कागजी कार्रवाई नहीं हुई है।



हाल ही में, शाहरुख खान फिल्म के काम से हैदराबाद गए थे। यहां वह निर्देशक एटली से भी मिले। खास बात ये है कि बीत दोनों दीपिका पादुकोण भी हैदराबाद में अपनी फिल्म ‘प्रोजेक्ट (‘project) के’ की शूटिंग कर रही थीं। दावा किया गया है कि इसी दौरान शाहरुख खान और दीपिका की मुलाकात हुई। सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख खान और एटली ने दीपिका पादुकोण से मुलाकात की। इस दौरान दीपिका से फिल्म में उनके किरदार और शूटिंग की डेट को लेकर चर्चा की गई। बता दें कि दीपिका शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान’ में भी दिखाई देंगी। इस फिल्म में जॉन अब्राहम भी हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म ‘जवान’ रेड चिली प्रोडक्शन हाउश के बैनर तले बन रही है, जो पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी। फिल्म की प्रोड्यूसर गौरी खान हैं। 30 साल के करियर में यह शाहरुख की पहली फिल्म होगी, जो पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी। फिल्म में अभिनेता का लुक काफी खौफनाक है, जिसकी झलक फैंस पहले ही टीजर में देख चुके हैं। फिल्म 2 जून 2023 को रिलीज सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Share:

सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों पर जमकर वायरल हो रहा बुलडोजलर वाला दुल्हा

Wed Jun 22 , 2022
बैतूल। हर आम और खास व्यक्ति अपनी शादी को ऐसी यादगार बनाना चाहता है कि लोग उसकी चर्चा करें। इसी के चलते जहां दुल्हन घोड़ी और ट्रैक्टर (Bridal mare and tractor) चलाते हुए मंडप में पहुंच रही हैं तो वहीं एक सिविल इंजीनियर दुल्हा ने बिल्कुल नया करते हुए बुलडोजर के बकेट (bulldozer bucket) पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved