मुंबई (Mumbai)! शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए हाल ही में मुंबई में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सहित फिल्म के सभी कलाकार और क्रू मेंबर पहुंचे। दीपिका ने शाहरुख के साथ इस इंवेट की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह उनके गालों पर किस करती हुई नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
दीपिका ने शेयर की तस्वीरें
बीते दिन 15 सितंबर को हुए इस इवेंट में जवान की टीम खूब उत्साह में दिखाई दी। इस दौरान किंग खान ब्लैक सूट में दिखाई दिए। वहीं, दीपिका पादुकोण सफेद रंग की चमकदार ब्लैक बॉर्डर वाली साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं। दीपिका ने सोशल मीडिया पर इस इवेंट की तस्वीरें साझा कीं। उनके पोस्ट की आखिरी तस्वीर फैंस को बेहद पसंद आ रही है। इस फोटो में दीपिका, शाहरुख के गाल पर किस करते हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं, शाहरुख खान के चेहरे पर प्यारी से मुस्कान देखने को मिल रही है। दीपिका ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘यह मेरे लिए आखिरी है… , इसके साथ एक्ट्रेस ने हार्ट इमोजी भी पोस्ट किया।’
रणवीर सिंह का रिएक्शन आया सामने
दीपिका के इस पोस्ट पर उनके पति और एक्टर रणवीर सिंह का रिएक्शन भी सामने आया है। रणवीर ने शाहरुख-दीपिका की फोटो पर लिखा, ‘इश्क में दिल बना है इश्क में दिल फना है…’। वहीं, एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस के कमेंट की बाढ़ आ गई है। एक फैन ने लिखा, ‘यह हमारे लिए आखिरी राजा और रानी हैं’, वहीं, एक दूसरे फैन ने लिखा कि जो फोटो उन्होंने आखिरी में शेयर की है, वह उन्हें सबसे पहले शेयर करनी चाहिए थी। फैंस को दीपिका और शाहरुख की यह फोटो बेहद पसंद आ रही है। फैंस इस ऑनस्कीन जोड़ी पर अपना भरपूर प्यार लुटा रहे हैं।
View this post on Instagram
शाहरुख ने की दीपिका की तारीफ
बता दें कि शाहरुख और दीपिका ने इस इवेंट में ‘जवान’ के गाने ‘चालेया’ पर डांस भी किया। म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर ने इस दौरान स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस भी दी। वहीं, शाहरुख खान ने फिल्म में दीपिका के कैमियो रोल निभाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘यह उनका बहुत बड़ा दिल था। मैं जानता हूं कि हम दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब हैं, हम एक-दूसरे को परिवार की तरह प्यार करते हैं, लेकिन फिर भी कभी-कभी काम और प्रोफेशन आपके दिल और दिमाग में आ जाता है। एक अभिनेत्री के तौर पर भी दीपिका ने ऐसा किया, यह वाकई में बहुत हिम्मत वाली बात है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved