डेस्क। बॉलीवुड निर्देशक रोहित शेट्टी ने हाल ही में बॉलीवुड में कलाकारों के साथ अपने रिश्ते और अपनी आखिरी रिलीज फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग से जुड़े कुछ किस्से साझा किए। उनका मानना है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभी भी भरोसा और वफादारी जैसी चीजें कायम हैं। साथ ही उन्होंने दीपिका पादुकोण के भी बारे में बात करते हुए एक बड़ी जानकारी साझा की।
अपनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग और उसके सेट से जुड़े किस्से साझा करते हुए निर्देशक रोहित शेट्टी ने कहा, “जब हमारी फिल्म सिंघम अगेन का आखिरी शेड्यूल बाकी था, तभी दीपिका पादुकोण चार महीने की गर्भवती थीं। लेकिन वह फिर भी शूटिंग के लिए आईं। उनका पेशेवर रवैया कम नहीं हुआ। उन्होंने अपने कमिटमेंट्स पूरे किए। इस तरह के रिश्ते कम ही बनते हैं।”
आगे इंडस्ट्री में अपनी दोस्ती और रिश्तों के बारे भी रोहित शेट्टी ने बात की। उन्होंने कहा, “2-3 लोग ऐसे हैं, जिन्हें मैं किसी भी समय फोन कर सकता हूं। भले रात के 2 ही क्यों न बजे हों। इंडस्ट्री में जो मेरे कुछ एक दोस्त हैं, उनमें अजय देवगन, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शामिल हैं। जिनसे मैं कभी भी बात कर सकता हूं और कुछ भी शेयर कर सकता हूं।
रोहित शेट्टी का कहना है कि वो फिल्मों की ट्रायल स्क्रीनिंग पर नहीं जाते हैं। क्योंकि वो दिखावा करने से बचते हैं और सच बोलकर किसी की भावना को ठेस पहुंचाना भी सही नहीं। उन्होंने कहा, “अब निमंत्रण आना बंद हो गए हैं क्योंकि लोग जानते हैं कि मैं नहीं आऊंगा। अगर मुझे कोई फिल्म पसंद नहीं है, तो मैं उसकी तारीफ कैसे कर सकता हूं। जिसने आपको आमंत्रित किया है, वह उम्मीद करता है कि आप कहेंगे कि यह अच्छी है। यह धोखा है। इसलिए मुझे ट्रायल से डर लगता है। हालांकि, 2018 में आखिरी बार जब मैं ट्रायल के लिए गया था, तब दीपिका ने मुझे पद्मावत के लिए बुलाया था। मुझे यह वाकई पसंद आई थी।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved