• img-fluid

    प्रेग्नेंसी में हील्स पहनी दीपिका पादुकोण हुई ट्रोल, ऋचा चड्ढा का जवाब- नो Uterus, नो ज्ञान

  • June 26, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) कुछ दिनों पहले अपनी फिल्म कल्कि 2898 एडी(kalki movie 2898 ad) के प्रमोशन के इवेंट(Promotional events) में पहुंची थीं। इस दौरान दीपिका ने ब्लैक कलर(Deepika wore black colour) का बॉडीकॉन ड्रेस पहना था और उसके साथ हील्स। दीपिका के हील्स पहनने पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई लोग कमेंट करने लगे कि उन्हें प्रेग्नेंसी में हील्स नहीं पहननी चाहिए।

    क्या बोलीं ऋचा

    एक इन्फ्लुएंसर ने दीपिका के सपोर्ट में मैसेज भी किया था कि वह बच्ची नहीं हैं जिन्हें बताया जा सके कि उन्हें क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं। वह अपने कन्फर्टेबल के हिसाब से कुछ भी पहन सकती हैं। उन्हें किसी की सलाह की जरूरत नहीं है। वहीं उस पोस्ट पर ऋचा चड्ढा का भी कमेंट आया। ऋचा ने कमेंट किया, नो यूट्रस, नो ज्ञान।


    बता दें कि ऋचा खुद भी प्रेग्नेंट हैं। वह और अली फजल अपने पहले बेबी के पैरेंट्स बनने का इंतजार कर रहे हैं। ऋचा भी दीपिका की तरह पहली बार मां बनने वाली हैं। दोनों ही प्रेग्नेंसी के दौरान काम कर रही हैं। वहीं दोनों ने फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला में काम किया था जिसमें रणवीर सिंह भी थे। फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था।

    सोनाक्षी-जहीर को भी किया सपोर्ट

    वैसे ऋचा ने सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को लेकर भी कमेंट किया है। उन्होंने दोनों को बधाई देते हुए ट्रोल्स को भी करारा जवाब दिया है।

    ऋचा ने लिखा कि डियन सोना और जहीर। मुझे आप दोनों की सादगी बहुत पसंद आई, आपका एक-दूसरे को लेकर कमिटमेंट और बहुत अच्छा लगा जब आप अपनी टोन में डांस कर रहे थे। आप दोनों के साथ फोटो क्लिक करवाने का मौका नहीं लिया। लेकिन अली और मैं आपको बहुत पसंद करते हैं। आपकी बहुत ही प्यारी जोड़ी है और बुरी नजर वाले तेरा मुंह फालतू। थैंक्स इतनी अच्छी पार्टी के लिए।

    Share:

    NEET-UG:एनटीए प्रमुख समेत दस अधिकारी भी संदेह के घेरे में, जानकारी जुटा रही सीबीआई

    Wed Jun 26 , 2024
    नई दिल्ली। मेडिकल में दाखिले (Admission in Medical) के लिए आयोजित राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET-UG) में अनियमितता के मामले में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) और उसके प्रमुख प्रदीपकुमार जोशी (Pradeep Kumar Joshi)  समेत 10 अधिकारी भी संदेह के दायरे में आ गए हैं। मामले को हाथ में लेने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) परीक्षा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved