नई दिल्ली: मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान (Pathaan)’ को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं. इस फिल्म के जरिये एक बार फिर वह बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं.
वैसे तो दीपिका बॉलीवुड के हर दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं, लेकिन सलमान खान के साथ उनकी जोड़ी कई बार बनते-बनते रह गई, क्योंकि उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में ये बताया था कि सलमान की फिल्मों में वह काम करने से इनकार कर चुकी हैं, तो आइए जानते हैं दीपिका ने आखिर क्यों सलमान की फिल्मों में काम करने से मना किया और वो कौन-कौन सी फिल्में थीं.
बॉलीवुड हंगामा को दिए अपने एक इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने कहा था कि सलमान खान वो पहले इंसान थे जिन्होंने दीपिका में पोटेंशियल देखा था. दीपिका ने आगे कहा था कि ये वो वक्त था, जब खुद उन्हें यह नहीं पता था कि वो एक्ट्रेस बनना चाहती हैं. उनका मानना है कि सलमान और वो दोनों ही एक बहुत ही खूबसूरत बॉन्ड शेयर करते हैं और इसके लिए वो हमेशा सलमान की आभारी रहेंगी.
इस इंटरव्यू में दीपिका ने कहा था कि ये एक ट्रैजेडी है कि मैं उनके साथ काम नहीं कर पाई. दीपिका जब मॉडलिंग में अपना करियर बनाने में लगी थीं, तब किसी ने सलमान खान को उनके काम के बारे में बताया था और तभी उन्होंने दीपिका को फिल्म ऑफर की थी, लेकिन उस वक्त दीपिका तैयार नहीं थी. दीपिका ने ये भी कहा था कि वह एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं, लेकिन इसके ठीक 2 साल बाद ही दीपिका को ‘ओम शांति ओम’ का ऑफर मिल गया.
‘ओम शांति ओम’ से डेब्यू करने के बाद फिर दीपिका पादुकोण ने कभी भी मुड़कर पीछे नहीं देखा और उसके बार लगातार फिल्में करती चली गईं, लेकिन सलमान के साथ काम न करने का वजह यह थी कि जिस वक्त सलमान ने उन्हें फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया था, उस वक्त दीपिका एक्टिंग के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका ने एक फिल्म नहीं, बल्कि सलमान खान की कई फिल्मों के ऑफर्स को ठुकरा चुकी हैं, जिसमें ‘जय हो’, ‘किक’, ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों का नाम शामिल है. बता दें, बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान आज अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर करे हैं. हमारी ओर से सलमान खान को उनके जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved