मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के सोशल मीडिया (Social Media) के अकाउंट्स से सारे पोस्ट , ट्वीट और फोटो डिलीट हो चुके है। नए साल 2021 की शुरुआत से पहले दीपिका पादुकोण के सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक (Facebook), ट्विटर (Twitter) और इंस्टाग्राम (Instagram) से सभी पोस्ट गायब हो गए हैं।
Also Read: सारे पोस्ट डिलीट करने के बाद Deepika Padukone ने पोस्ट किया एक Audio Clip
अटकले लगाई जा रही है की कही उनके अकाउंटस हैक तो नहीं हो गाए है। अभी कुछ पिछले दिनों से हर दिन किसी ना किसी बॉलीवुड के चहिते सितारों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो रहे है। पिछले दो दिनों मे विक्रांत मेसी, फराह खान और पूनम पांडे का सोशल मीडिया का अकाउंट हैक हो गया था। एसा भी हो सकता है कि यह उनकी नई फिल्म के लिए प्रमोशन की रणनीति का हिस्सा हो। हो भी सकता है कि उन्होंने ये पोस्ट खुद डिलीट किए हैं ।
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को इंस्टाग्राम पर 52 मिलियन से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं। वहीं ट्विटर और फेसबुक पर भी उनके काफी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। ऐसे में न्यू ईयर मनाने दीपिका पादुकोण पति रणवीर सिंह के साथ फिलहाल राजस्थान में हैं। इस साल दीपिका की जिंदगी में काफी उथल-पुथल मची, दीपिका पादुकोण का ड्रग्स केस में नाम आने के बाद खूब किरकिरी हुई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved