डेस्क। दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ को पर्दे पर साथ देखने के लिए बेकरार फैंस की यह मुराद जल्द ही पूरी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बात की पूरी संभावना हैं कि यश राज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स फिल्म में दीपिका और कैट साथ नजर आएं। फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान और सलमान खान को साथ देख दर्शकों ने खूब सीटियां बजाईं। अब मेकर्स दोनों अभिनेत्रियों के मामले में भी यह प्रयोग करने की तैयारी में हैं।
25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ की सफलता दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रही है। इस फिल्म के साथ जहां शाहरुख खान ने दमदार वापसी की, वहीं सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ का क्रेज भी दर्शकों के बीच बढ़ा दिया है। इसके अलावा ‘पठान’ के दूसरे पार्ट को लेकर भी खबरों का बाजार गर्म है। इसी के साथ यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि स्पाई यूनिवर्स की किसी फिल्म में दीपिका और कटरीना भी साथ नजर आ सकती हैं।
स्पाई यूनिवर्स में महिला आधारित फिल्मों का अकाल सा रहा है। हालांकि, यश राज फिल्म्स इस कमी को काफी हद तक पूरी करने की कोशिश में है। फिल्म ‘पठान’ में दीपिका ने रुबिना मोहसिन के रूप में एक एजेंट का रोल अदा किया। वहीं टाइगर सीरीज में कटरीना कैफ ने जोया के रूप में एजेंट की दमदार भूमिका से दर्शकों का दिल जीता है। इन फिल्मों में दोनों एक्ट्रेस का धांसू एक्शन अवतार देखने को मिला। दीपिका ने तो ‘पठान’ के लिए बाकायदा जू-जित्सु सीखी, जो कि जापानी मार्शल आर्ट का एक प्रकार है। अब दोनों एक्ट्रेस एक साथ पर्दे पर जासूसी करती दिख सकती हैं।
हाल ही में फिल्म ‘पठान’ के स्क्रीनप्ले राइटर श्रीधर राघवन ने एक मीडिया बातचीत के दौरान इस बात का संकेत दिया है कि आदित्य चोपड़ा की स्पाई यूनिवर्स की किसी फिल्म में दीपिका और कटरीना को साथ दिखाया जा सकता है। दरअसल, बॉलीवुड में महिलाओं पर आधारित स्पाई फिल्मों की कमी को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘हां इसकी कमी है। लेकिन, हम इस गैप को भर रहे हैं। महिला आधारित स्पाई फिल्म बनाने की योजना है।’
श्रीधर राघवन ने यह भी कहा कि स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों में दो सुपरस्टार्स को एक साथ दिखाने के अलावा अन्य किरदारों को भी साथ दिखाने की तैयारी है। इस कड़ी में हम सिर्फ ऋतिक रोशन, शाहरुख खान और सलमान के साथ ही काम नहीं कर रहे हैं, बल्कि रुबीना (दीपिका पादुकोण) और जोया (कटरीना कैफ) को भी साथ दिखाने की तैयारी है। उनका कहना है कि यह दर्शकों के लिए एक शानदार अनुभव होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘पठान’ की अगली किश्त में दोनों एक्ट्रेस साथ में एक्शन का दम दिखाएंगी या आदित्य चोपड़ा कोई अलग ही फिल्म बनाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved