देश दुनिया में हमेशा यह होड़ रहती है कि नंबर वन हीरो और हीरोइन कौन? इसी को लेकर हर साल कई संस्थाए सर्वे भी करती रहती हैं। जिसका जनता में ज्यादा वोट मिलते हैं उसी के नाम यह सेहरा बंधता है। हाल ही में अगर बात हम एक्ट्रेस की करते हैं तो दो पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और इसमें बाजी दीपिका पादुकोण ने मार ली है।
एक संस्था द्वारा किए गए सर्वे में 12,232 लोगों से बात की गई. इसमें ग्रामीण क्षेत्रों के 67 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों के 33 प्रतिशत लोग थे. 19 राज्यों में 97 संसदीय क्षेत्र और 194 विधानसभा क्षेत्र में ये सर्वे किए गए. इसमें 17 फीसदी लोगों ने दीपिका पादुकोण को नंबर 1 हीरोइन बताया।
वहीं कंगना रनौत को 15% वोट मिले हैं. कटरीना कैफ को 12% , अनुष्का शर्मा को 10% , आलिया भट्ट को 7% वोट मिले।
करीना कपूर खान को 5% , श्रद्धा कपूर को 5% , सारा अली खान को 4% , तापसी पन्नू को 3% वोट मिले।
वहीं जब देश के नंबर वन हीरो की बात आई तो 29% लोगों ने अमिताभ बच्चन को देश का नंबर वन हीरो बताया। अक्षय कुमार इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. 24% लोगों ने अक्षय कुमार का नाम लिया।
खान तिकड़ी अमिताभ और अक्षय से पीछे रही. शाहरुख खान को 11%, सलमान खान को 10%, आमिर खान को 7%, अजय देवगन को 5%, रणवीर सिंह को 4% वोट मिले।
जबकि ऋतिक रोशन को 4% लोगों ने वोट किया. आयुष्मान खुराना, सैफ अली खान और राजकुमार को 1% लोगों ने वोट किया. इसके अलावा 3 प्रतिशत लोग ऐसे थे जिन्होंने इस लिस्ट के अलावा किसी और कलाकार को देश के नंबर वन हीरो के तौर पर चुना।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved