• img-fluid

    Deepika Padukone को चुना नंबर 1 हीरोइन दूसरे नंबर पर Amitabh Bachchan

  • January 22, 2021

    देश दुनिया में हमेशा यह होड़ रहती है कि नंबर वन हीरो और हीरोइन कौन? इसी को लेकर हर साल कई संस्‍थाए सर्वे भी करती रहती हैं। जिसका जनता में ज्‍यादा वोट मिलते हैं उसी के नाम यह सेहरा बंधता है। हाल ही में अगर बात हम एक्ट्रेस की करते हैं तो दो पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और इसमें बाजी दीपिका पादुकोण ने मार ली है।
    एक संस्‍था द्वारा किए गए सर्वे में 12,232 लोगों से बात की गई. इसमें ग्रामीण क्षेत्रों के 67 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों के 33 प्रतिशत लोग थे. 19 राज्यों में 97 संसदीय क्षेत्र और 194 विधानसभा क्षेत्र में ये सर्वे किए गए. इसमें 17 फीसदी लोगों ने दीपिका पादुकोण को नंबर 1 हीरोइन बताया।



    दूसरे नंबर पर प्रियंका चोपड़ा का नाम है. 16% लोगों ने प्रियंका चोपड़ा का नाम लिया।

    वहीं कंगना रनौत को 15% वोट मिले हैं. कटरीना कैफ को 12% , अनुष्का शर्मा को 10% , आलिया भट्ट को 7% वोट मिले।
    करीना कपूर खान को 5% , श्रद्धा कपूर को 5% , सारा अली खान को 4% , तापसी पन्नू को 3% वोट मिले।

    वहीं जब देश के नंबर वन हीरो की बात आई तो 29% लोगों ने अमिताभ बच्चन को देश का नंबर वन हीरो बताया। अक्षय कुमार इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. 24% लोगों ने अक्षय कुमार का नाम लिया।

    खान तिकड़ी अमिताभ और अक्षय से पीछे रही. शाहरुख खान को 11%, सलमान खान को 10%, आमिर खान को 7%, अजय देवगन को 5%, रणवीर सिंह को 4% वोट मिले।

    जबकि ऋतिक रोशन को 4% लोगों ने वोट किया. आयुष्मान खुराना, सैफ अली खान और राजकुमार को 1% लोगों ने वोट किया. इसके अलावा 3 प्रतिशत लोग ऐसे थे जिन्होंने इस लिस्ट के अलावा किसी और कलाकार को देश के नंबर वन हीरो के तौर पर चुना।

    Share:

    IDEA: खेतों में काक भगोड़ा के काम आ रही PPE Kit, जानिए कैसे

    Fri Jan 22 , 2021
    शिमला। अक्‍सर आपने खोतों में किसानों को अपनी जनवरों से फसल बचाने के लिए काक भगोड़ा बनाते हुए देखा होगा जिसे जानवर देखकर भाग जाए। कुल मिलाकर किसान तरह-तहर की जुगाड़ तैयार करते रहते हैं, लेकिन यह जुगाड़ आपको ज्‍यादातर भारत में ही देखने मिलेगी, क्‍योंकि अपने यहां के लोग जुगाड़ लगाने में माहिर होते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved