img-fluid

एक बार फिर मुकेश अंबानी का डीपफेक वीडियो, 7 लाख रुपये की ठगी का मामला

June 21, 2024

नई दिल्‍ली(New Delhi) । मुंबई के अंधेरी (Andheri, Mumbai)में महिला आयुर्वेद डॉक्टर(Female Ayurveda Doctor) से 7 लाख रुपये की ठगी का मामला(fraud case) सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस धोखाधड़ी को अंजाम(commit fraud) देने के लिए डीपफेक वीडियो(Deepfake Videos) का सहारा लिया गया। 54 साल की डॉक्टर इंस्टाग्राम रील के जरिए शेयर ट्रेडिंग स्कैम का शिकार हुई। इसमें बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के डीपफेक वीडियो का इस्तेमाल किया गया जिसमें वो ‘राजीव शर्मा ट्रेड ग्रुप’ के बारे में बात करने नजर आ रहे हैं। फर्जी वीडियो में अंबानी लोगों से हाई रिटर्न के लिए इस कंपनी का बीसीएफ इंवेस्टमेंट एकेडमी ज्वॉइन करने के लिए कहते हैं।

मुकेश अंबानी का यह इस तरह का दूसरा डीपफेक वीडियो है। इससे पहले मार्च में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था जिसमें वो स्टॉक ट्रेडिंग मेंटरशिप प्रोग्राम के बारे में बात करते नजर आ रहे थे। इसमें अंबानी को AI के जरिए यह बोलते हुए दिखाया गया कि लोगों को ‘स्टूडेंट वीनिट’ पेज को फॉलो करना चाहिए। यहां पर इंटरनेट यूजर्स को फ्री में इंवेस्टमेंट एडवाइस मिल सकती है। मुंबई के डॉक्टर केके एच पाटिल के साथ यह फ्रॉड 28 से 10 जून के बीच हुआ। इस दौरान उन्होंने 16 अलग-अलग बैंक खातों में कुल मिलाकर 7 लाख रुपये भेजे। इसके बदले उनसे हाई रिटर्न और अंबानी से प्रमोशन का वादा किया गया था।

महिला डॉक्टर को कैसे हुआ ठगी का संदेह

रिपोर्ट के मुताबिक, 7 लाख रुपये गंवा देने के बाद महिला डॉक्टर को अपने साथ धोखाधड़ी के बारे में जानकारी मिली। ट्रेडिंग वेबसाइट पर उसे 30 लाख रुपये का प्रॉफिट दिखा रहा था मगर वह उसे निकाल नहीं पाई। ऐसी स्थिति में संदेह पैदा हुआ। महिला ने इसे लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ठगों ने इस मामले में डीपफेक टेक्नोलॉजी का सहारा लिया। पुलिस इस मामले में बैंक के नोडल ऑफिसर्स के संपर्क में है। अब उन बैंक अकाउंट्स को बंद करवाया जा रहा है जिनमें महिला ने पैसे ट्रांसफर किए थे।

Share:

नीट यूजी पेपर लीक मामला : अतुल वत्सय निकला सॉल्वर गैंग का सरगना, ठगी में गर्लफ्रेंड करती थी मदद

Fri Jun 21 , 2024
पटना (Patna) । नीट यूजी पेपर लीक (NEET UG paper leak) का तार बिहार से जुड़ता जा रहा है. मामले की जांच कर रही बिहार (Bihar) की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) लगातार पूछताछ और गिरफ्तारी कर रही है. इसी कड़ी में अतुल वत्सय (Atul Vatsaya) नाम का सामने आया है, जो कि अंतरराज्यीय सॉल्वर गैंग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved