• img-fluid

    डीपफेक मामला, समर्थन के लिए रश्मिका ने अमिताभ बच्चन को कहा धन्यवाद

  • November 08, 2023

    मुंबई (Mumbai)। सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का एक फर्जी वीडियो वायरल हो गया। रश्मिका (Rashmika) का चेहरा संपादित कर एक युवती के वीडियो में लगाया गया और वीडियो प्रसारित किया गया। इस आपत्तिजनक वीडियो के वायरल होने के बाद अमिताभ बच्चन ने भी इस मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की। बिग बी के ट्वीट पर रश्मिका ने रिएक्ट किया है।

    इस वायरल वीडियो में एक लड़की ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही है। उस लड़की का चेहरा बिल्कुल रश्मिका जैसा है। इस वीडियो में लड़की लिफ्ट में घुसती नजर आ रही है और उसने बेहद रिवीलिंग ड्रेस पहनी हुई है, लेकिन इस वीडियो में दिख रही लड़की रश्मिका नहीं, बल्कि ब्रिटिश-भारतीय लड़की ज़ारा पटेल है। एआई की डीपफेक तकनीक का उपयोग करके ज़ारा के वीडियो पर रश्मिका मंदाना का चेहरा लगाया गया है।



    वीडियो शेयर करते हुए रश्मिका ने लिखा, ‘कानूनी नजरिए से यह गंभीर मामला है।’

    अब रश्मिका ने बिग बी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने ट्विटर पर कहा, “मेरे लिए खड़े होने के लिए धन्यवाद सर, आप जैसे लोगों की वजह से मैं इस देश में सुरक्षित महसूस करती हूं।”

    इस वायरल वीडियो को लेकर रश्मिका ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था, “मैं यह देखकर बहुत दुखी हूं कि मेरा डीपफेक वीडियो ऑनलाइन व्यापक रूप से शेयर किया जा रहा है। इस पर बात करना जरूरी है।यह न केवल मेरे लिए, बल्कि हम सभी के लिए चौंकाने वाला है, क्योंकि प्रौद्योगिकी का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग किया जा रहा है।”

     

    Share:

    बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Wed Nov 8 , 2023
    8 नवंबर 2023 1. मुझे खाना चाहो तो, सबसे पहले मुझे तोड़ो । मेरे अंदर है सुनहरा खजाना, फ्राई कर के झट से खा लो । उत्तर ………अंडा 2. पानी का मटका, पेड़ पर लटका । हवा हो या झटका, उसको नहीं पटका । उत्तर ………टमाटर 3. दो अंगुली की है सडक़, उस पर चले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved