img-fluid

बारिश आने तक चलता रहेगा पाराशरी का गहरीकरण कार्य : एसडीएम राय

May 27, 2023

  • किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं

गंजबासौदा। जब तक बरसात नहीं आ जाती तब तक पाराशरी नदी का गहरीकरण कार्य किया जाएगा। इस गहरीकरण कार्य में अगर कहीं कोई अतिक्रमण मिलता है तो उसे शीघ्र हटाया जाएगा और किसी तरह की कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर की सबसे प्राचीन इस पाराशरी नदी को पुराने स्वरूप में लौटाने के लिए हम सभी दृढ़ संकल्पित हैं।उक्त बात आज यहां बेदन खेड़ी पाराशरी नदी के गहरीकरण कार्य के दौरान एसडीएम विजय राय ने कही।

लोगों का मिल रहा सहयोग
शुक्रवार के दिन नगर पालिका अध्यक्ष शशि अनिल यादव, एसडीएम विजय राय, तहसीलदार मनीष जायसवाल, नपा सीएमओ निशांत सिंह ठाकुर, पंचतत्व संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह दांगी, देवेंद्र वर्मा, योगेंद्र समैया पप्पू भैया, सरिता जैन, प्रमोद राजपूत आदि बेदनखेड़ी स्थित पाराशरी नदी के गहरीकरण कार्य की मॉनिटरिंग करने पहुंचे थे। नपा द्वारा जनसहयोग के माध्यम से कराया जा रहा है इस कार्य में एक पोकलेन दो जेसीबी मशीन ट्रैक्टर ट्राली और डंपर उपयोग में लाए जा रहे हैं। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष शशि अिनल यादव ने बताया कि इस कार्य में सभी लोग भरपूर सहयोग प्रदान कर रहे हैं यह बहुत खुशी की बात है।


नदी का गहरीकरण हो
अभी तक किसी ने कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं किया है। अगर कोई अतिक्रमण आता भी है तो वह निवेदन के बाद संबंधित के द्वारा स्वता ही हटा लिया जाता है। हम सभी की मंशा है कि पाराशरी नदी गहरी हो, इसका सौंदर्यीकरण हो और इस दिशा में प्रशासन नपा प्रशासन समाजसेवी गणमान्य नागरिक लगे हुए हैं। इसी तरह के सहयोग से हम पाराशरी नदी को पुराने स्वरूप में लौटा सकते हैं।

सभी लोग निगरानी कर रहे
यहां यह जानना जरूरी है कि एसडीएम विजय राय, नगर पालिका अध्यक्ष शशि अनिल यादव ने यह काम प्राथमिकता पर रखा है। कई सालों बाद पाराशरी नदी के गहरीकरण कि आज जागी है और काम होता दिख रहा है। इस कार्य की सभी लोग निगरानी भी कर रहे हैं ताकि यह काम समय पर पूर्ण हो सके।

Share:

5 विधाओं पर आयोजित हुई प्रतियोगिताएं, विजेता हुए पुरस्कृत

Sat May 27 , 2023
विदिशा। नेहरू युवा केन्द्र विदिशा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एसएटीआई के पॉलिटेक्निक सभागार में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष वीरसिंह रघुवंशी, पूर्व नपाध्यक्ष मुकेश टंडन, सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा, एसएटीआई के प्राचार्य नवीन गोयल की उपस्तिथि में किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला युवा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved