भोपाल। उपचुनाव से पहले भाजपा ने थोड़ी राहत की सांस ली है। भाजपा में नाराज माने जा रहे पूर्व मंत्री दीपक जोशी के तेवर नरम पड़ गए हैं। गुरुवार को वो अपने दो सैकड़ा समर्थकों के साथ सीएम हाउस पहुंचे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। दीपक जोशी का इस तरह समर्थकों के साथ सीएम हाउस पहुंचना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया। यह कयास लगाए जा रहे थे कि वो नाराज हैं और इस बार आर पार की लड़ाई के लिए सीएम हाउस तक पहुंचे हैं। लेकिन सीएम हाउस से बाहर निकलते ही तेवर नरम पड़ चुके थे।
दीपक जोशी ने कहा कि वो अपने पुराने बयानों के लिए माफी मांगते हैं। सार्वजनिक मंच से मुझसे कई बार ऐसी बातें निकल गई जो गलत थीं। मेरे समर्थकों के सामने मैंने आज सारी बात साफ कर दी है। मैं भाजपा में था, हूं और रहूंगा। मनोज चौधरी के हाट पिपरिया से चुनाव लडऩे के सवाल पर दीपक जोशी ने कहा कि यह फैसला पार्टी का है और वह खुद मनोज चौधरी के नाम का ऐलान बतौर बीजेपी उम्मीदवार कर चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved