भोपाल (Bhopal) । भारतीय जनता पार्टी (BJP) को छोड़ कांग्रेस (Congress) का दामन थामने वाले दीपक जोशी (Deepak Joshi) ने बुदनी के स्थानीय कांग्रेस नेताओं की टेंशन बढ़ा दी है.पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Ex CM Kamal Nath) से कहा है कि उन्हें बुदनी से टिकट दिया जाए.वे सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के सामने चुनाव लडऩा चाहते हैं. वहीं कई स्थानीय नेता भी पिछले चार साल से शिवराज सिंह चौहान के सामने चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. जोशी के बयान ने इन नेताओं की टेंशन बढ़ा दी है.
कैसा रहा है बुदनी की इतिहास
दीपक जोशी के इस बयान से बुदनी स्थानीय कांग्रेस नेता टेंशन में आ गए हैं, जो पिछले साढ़े चार साल से चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने गृह जिले सीहोर की बुदनी विधानसभा से विधायक हैं. बुदनी विधानसभा सीट पर 2003 से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है.साल 2003 में राजेंद्र सिंह राजपूत विधायक चुने गए थे. उसके बाद से लगातार चार बार से शिवराज सिंह चौहान बुदनी से विधायक बनते आ रहे हैं. बीजेपी के इस गढ़ को भेदने के लिए कांग्रेस ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. लेकिन भेद नहीं पा रही है. बीते 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने शिवराज के सामने पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव तक को चुनाव मैदान में उतार दिया था. उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस यहां से अब तक स्थानीय से लेकर बाहरी नेताओं तक को मौका दे चुकी है,लेकिन उसे सफलता नहीं मिली है.
इस बार वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के मार्गदर्शन और निर्देशन में स्थानीय कांग्रेस नेता बीते साढ़ चार से चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं.स्थानीय नेताओं को विश्वास है कि इस बार बुदनी विधानसभा से स्थानीय कांग्रेस नेता को ही मौका मिलेगा और सभी एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे.लेकिन बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए दीपक जोशी ने बुदनी के स्थानीय नेताओं की टेंशन बढ़ा दी है.
बुदनी में कौन-कौन कांग्रेस नेता हैं सक्रिय
बुदनी में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में स्थानीय नेता पूरे जोर-शोर से लगे हैं.ये नेता प्रतिदिन फील्ड में जा रहे हैं और सामाजिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. बुदनी विधानसभा में सक्रिय नेताओं की बात करें तो पूर्व शिक्षा मंत्री राजकुमार पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान, अर्जुन शर्मा, अजय पटेल, जिला पंचायत सदस्य विजेंद्र उइके समेत अनेक नेता चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इनमें खास बात यह है कि अजय पटेल और जिला पंचायत सदस्य विजेंद्र उइके तो राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल थे.
बता दें कि बुदनी विधानसभा सीट पर शिवराज सिंह चौहान के सामने स्थानीय नेता के चुनाव लड़ाने का संकेत पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा दे चुके हैं. फरवरी में पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ सीहोर आए थे.आमसभा के मंच से सज्जन सिंह वर्मा ने कहा था कि इस बार बुदनी से स्थानीय नेताओं को ही मौका दिया जाएगा.अब यह देखना होगा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा की बात कितनी सही साबित होती है.
पिता का बदला लेना चाहते हैं दीपक जोशी
बता दें दीपक जोशी अपने पिता कैलाश जोशी के अपमान का बदला लेना चाहते हैं.यह बात उन्होंने मीडिया से कही है. उन्होंने कहा था कि वे पिता के अपमान का बदला लेने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने चुनावी मैदान में उतरना चाहते हैं. जोशी ने बताया कि उन्होंने कमलनाथ के समक्ष यह प्रस्ताव रखा है कि उन्हें सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने टिकट देकर लड़ाया जाए. मेरे पिता का अपमान हुआ है, जिसका मुझे बदला लेना है. मंजूरी मिल जाए तो मैं अभी से चुनावी तैयारियों में जुट जाऊं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved