• img-fluid

    ‘भोला’ के ट्रेलर में दमदार दिखा दीपक डोबरियाल का विलेन लुक, अजय देवगन को लेकर एक्टर ने कही ये बात

  • March 06, 2023

    मुंबई: हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की आने वाली फिल्म पॉपुलर फिल्म ‘भोला’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म ‘भोला’ (Bholaa) में अजय देवगन एक्शन और रोमांच का शानदार उदाहरण देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही ‘भोला’ के ट्रेलर में एक्टर दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) भी अपने खलनायक रोल से सबका ध्यान खींच रहे हैं. इस बीच ‘भोला’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान ने दीपक डोबरियाल फिल्म ‘भोला’ में अपने निगेटिव रोल को लेकर खुलकर बात की है.

    मुंबई के आईमैक्स सिनेमा में सोमवार को अजय देवगन स्टारर भोला का धमाकेदार ट्रेलर 3D में रिलीज हुआ. इस मौके पर भोला की स्टार कास्ट अजय देवगन, तब्बू, दीपक डोबरियाल, विनीत कुमार और टी सीरीज के प्रोड्यूसर भूषण कुमार मौजूद रहे. इस बीच दीपक डोबरियाल से फिल्म भोला में उनके निगेटिव रोल को लेकर सवाल पूछा गया.


    जिस पर दीपक डोबरियाल ने कहा है कि- ‘अक्सर आपने मुझे कॉमेडी रोल में देखा है लेकिन ये मेरा लिए एक दम नया है, जिसका क्रेडिट साफतौर पर अजय देवगन को जाता है. जिस तरीके से भोला में मेरा किरदार नजर आ रहा है. वो सबसे अलग है. अजय देवगन भाई की बदौलत ही मैं इस रोल को करने में सफल रहा हूं.’ इस तरह से दीपक डोबरियाल ने भोला में अपने खलनायक वाले किरदार पर चर्चा की है.

    अजय देवगन की बहुचर्चित फिल्म ‘भोला’ का ट्रेलर सामने आते ही हर कोई इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करने लगा है. बता दें कि रोमांच से भरपूर फिल्म ‘भोला’ (Bholaa) इस महीने की 30 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन अजय देवगन ने ही किया है. इसके अलावा ‘भोला’ का ट्रेलर देखने पर आप भी यकीनन दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) के रोल से काफी इंप्रेस होंगे.

    Share:

    लालू यादव को नौकरी के बदले जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए समन भेजा सीबीआई ने

    Mon Mar 6 , 2023
    नई दिल्ली । केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को पूर्व रेल मंत्री (Former Railway Minister) लालू यादव (Lalu Yadav) को नौकरी के बदले जमीन घोटाले में (In Land Scam in Lieu of Job) पूछताछ के लिए (For Questioning) समन भेजा (Sent Summons) । सीबीआई ने तत्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved