मुंबई (Mumbai)। दीपक चाहर (Deepak Chahar) लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर हैं. हालांकि उनका ओवर ऑल परफॉर्मेंस अच्छा रहा है. दीपक आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. चाहर के साथ हाल ही में एक फ्रॉड हो गया. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी शेयर की है. चाहर ने एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप (online food delivery app) से खाना ऑर्डर किया था. लेकिन उन तक खाना नहीं पहुंचा. चाहर ने इसको लेकर कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल को टैग करके शिकायत भी की है.
दरअसल दीपक चाहर ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने खाने के ऑर्डर की डीटेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. चाहर ने कैप्शन में लिखा, ”भारत में नया फ्रॉड. खाना ऑर्डर किया, लेकिन खाना मिला नहीं. कस्टमर सर्विस को कॉल किया तो उन्होंने कहा कि खाना डिलीवर हो चुका है और मैं झूठ बोल रहा हूं. मुझे यकीन है कि बहुत सारे लोग इस तरह की दिक्कत का सामना करते होंगे.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved