गंजबासौदा। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने आज लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत शेष हितग्राही जिनका बैंक खातों से डीबीटी लिंक का कार्य नहीं हो पाया है उन कार्यों की गहन समीक्षा की है।
कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि जिले में कुल 12009 ऐसी महिला हितग्राही हैं जिनके बैंक खातों से डीबीटी लिंक का कार्य अधूरा है। उन कार्यों को शीघ्र-अति शीघ्र पूरा कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी जनपदों व नगरपालिका क्षेत्रों में दर्ज हितग्राहियों के डीबीटी लिंक कार्यों की विभागवार समीक्षा की है। उन्होंने कहा है कि इन कार्यों को पूरा करने के लिए सर्वे कराएं और पता करें कि किन कारणों के चलते डीबीटी लिंक का कार्य नहीं हो सका है। हो सकता है कि हितग्राही का डीबीटी लिंक किसी अन्य बैंक के खाते से हो इस प्रकार की समस्याओं का समाधान शीघ्र-अति शीघ्र करने हेतु उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है।
नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अमृता गर्ग, अनुभा जैन, आयुषी जैन, विदिशा एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे वहीं खंड स्तरीय अधिकारी व्हीसी के माध्यम से जुड़े रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved