• img-fluid

    महाराष्ट्र में हुई घटना से जैन समाज में गहरा शोक, मुनिश्री ने रखा निर्जला उपवास

  • April 12, 2024

    • श्रावकों से केशलोच भी करवाया

    इंदौर। महाराष्ट्र के धानेगांव टांडा में ओवटटेक करने के चक्कर में ट्रक से भिड़ंत के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन में इन्दौर के दो व्यापारी और दो कर्मचारियों की हुई मौत को लेकर देश और प्रदेश के जैन समाज में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी। कल दिनभर जैन समाज ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर गहरा शोक व्यक्त किया। शहर में मौजूद जैन मुनिश्री ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हुए निर्जला उपवास रख अपने श्रावकों के साथ ही स्वयं ने केशलोचन भी किया।
    जैन समाज के 4 लोगों की महाराष्ट्र में हुई दुर्घटना में मौत के बाद शहर के जैन समाज में गहार शोक व्याप्त हो गया था।


    संत दर्शन और व्यापार के सिलसिले में शहर से निकले रेडिमेड गारमेंट्स व्यापारी संजय जैन (कंफर्ट), संजय जैन (माही क्रिएशन), संतोष जैन (कमाठीपुरा), सचिन जैन (स्मृति नगर) की दुर्घटना में हुई मौत पर शोक व्यक्त करते हुए चर्या शिरोमणि एवं कठिन साधना में लीन मुनि सिध्दांत सागर महाराज ने उन्हें अपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित की। पुलक मंच परिवार के प्रदीप बडज़ात्या और वैभव कासलीवाल के अनुसार इस अवसर पर शोक संतृप्त मुनिश्री ने जैन समाज के 4 लोगों की हुई मौत को लेकर कहा कि इन लोगों के निधन से जैन समाज को भारी क्षति पहुंची है। मुनिश्री ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए स्वयं एवं श्रावकों के हाथों से केशलोचन किया। इसके साथ ही मुनिश्री सिद्धांत सागर महाराज ने 48 घण्टे का निर्जला उपवास भी किया। श्रद्धाजंलि एवं शोकसभा में समाज के अध्यक्ष नरेन्द्र वेद, कैलाश काला, महेंद्र काला, राजेंद्र गंगवाल, सुरजीत गंगवाल, दिलीप लुहाडिय़ा, शीला डोसी एवं अन्य समाजजनों ने उपस्थित होकर अपनी ओर से श्रंद्धाजलि अर्पित की।

    Share:

    गरीबों की मुफ्त शिक्षा की दूसरी लॉटरी अटकी, स्कूल संचालक हाईकोर्ट पहुंचे

    Fri Apr 12 , 2024
    शिक्षा अधिकार अधिनियम की धज्जियां… इंदौर। निजी स्कूलों में निशुल्क शिक्षा अधिनियम अधिकार अधिनियम ( आरटीई) के तहत प्रारंभिक कक्षाओं में जरूरतमंद अभिभावकों के बच्चों का प्रवेश कराया जाता है, लेकिन प्रभावशील निजी स्कूल संचालक हमेशा ही अपने यहां आरटीई के तहत बच्चों के प्रवेश नियमों में उलटफेर कर बचने के प्रयास जरूर करते हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved