img-fluid

घटती आबादी से टेंशन में चीन, युवाओं को सही उम्र में बच्‍चे पैदा करने पर सरकार देगी कैश इनाम

August 30, 2023

बीजिंग (beejing) । दुनिया के कुछ देश जहां बढ़ती आबादी (growing population) से परेशान हैं, तो वहीं कुछ देश घटती आबादी के कारण टेंशन (tention) में है। इन देशों ने भविष्य में आने वाली संभावित परेशानियों (troubles) से निपटने के लिए अभी से उपाय करने शुरू कर दिए हैं। चीन (china) में भी कुछ यही हालात देखने को मिल रहे हैं। घटती जन्म दर (declining birth rate) से निपटने के लिए सरकार कोशिशों में लगी है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा शादी करें। इसके लिए कई ऑफर दिए जा रहे हैं। चीन की चांगशान काउंटी (Changshan County) में कपल्स को शादी करने के बदले 1000 युआन (करीब 11,520 रुपये) दिए जाएंगे।

इसके साथ ही एक शर्त भी रखी गई है शर्त ये है कि दुल्हन की उम्र 25 साल या उससे कम होनी चाहिए। काउंटी ने कहा कि यह पुरस्कार पहली शादी करने वालों को ही मिलेगा। ताकि सही उम्र में शादी और बच्चा पैदा करने को बढ़ावा दिया जा सके। सरकार की तरफ से कपल्स के लिए बच्चों की देखभाल, प्रजनन और शिक्षा के लिए भी सब्सिडी दी जाएगी। चीन में शादी करने की दर साल 2022 में घटकर 6.8 मिलियन पर पहुंच गई, जो 1986 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर है। ये आंकड़ा बीते साल से 800,000 तक कम है।


महिलाएं क्यों पैदा नहीं कर रहीं बच्चे?
कम लोग शादी कर रहे हैं, इसी वजह से जन्म दर भी घट रही है। इसके पीछे का एक कारण ये भी है कि सिंगल मां के लिए बच्चों का पालन पोषण करना काफी मुश्किल है। सरकार की नीतियां इसमें मददगार साबित नहीं हो रहीं। सरकारी मीडिया की रिपोर्ट में बताए गए अनुमान के अनुसार, चीन की प्रजनन दर, जो पहले से ही दुनिया की सबसे कम दरों में से एक है, 2022 में गिरकर 1.09 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई है। करियर पर प्रभाव पड़ने के डर और महंगाई के कारण महिलाएं या तो कम बच्चे पैदा कर रही हैं, या कर ही नहीं रहीं।

Share:

पिता ने ली 1 साल के मासूम बेटे की जान, अकेला देखकर घर में ही घोंट डाला गला, बोला- अशुभ था

Wed Aug 30 , 2023
झालावाड़: राजस्थान के झालावाड़ जिले के खानपुर कस्बे में एक पिता ने अपने एक साल के मासूम बच्चे की गला घोंटकर कर हत्या कर डाली. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने तत्परता बरतते हुए आरोपी पिता को कोटा जिले के रामगंजमंडी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved