• img-fluid

    घटती आबादी चिंता का विषय, कम से कम 2-3 बच्चे होने चाहिए… मोहन भागवत की सलाह

  • December 01, 2024

    मुंबई: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने घटती आबादी को लेकर चिंता जाहिर की है. संघ प्रमुख मोहन ने कहा कि जनसंख्या में गिरावट चिंता का विषय है. उन्होंने नवदंपत्तियों को सलाह दी कि कम से कम 2-3 बच्चे होने चाहिए. उन्होंने इसके लिए समाजशास्त्र का भी तर्क दिया. मोहन भागवत ने जनसंख्या को लेकर यह चिंता नागपुर में कथले कुल की बैठक में जाहिर की.

    संघ प्रमुख ने कहा, ‘बेशक वर्तमान जनसंख्या में गिरावट आ रही है, जो चिंता का विषय है. आधुनिक जनसंख्या शास्त्र कहता है कि जब किसी समाज की जनसंख्या 2.1 से नीचे चली जाती है तो वह समाज पृथ्वी से खत्म हो जाता है. उसे कोई नहीं मारेगा, बल्कि कोई संकट होने पर वह समाज खुद ही नष्ट हो जाता है. उसी प्रकार अनेक भाषाएं और समाज नष्ट हो.


    उन्होंने आगे कहा कि जनसंख्या 2.1 से नीचे नहीं जानी चाहिए. हमारे देश की जनसंख्या नीति 1998 या 2002 में तय की गई थी. लेकिन इसमें यह भी कहा गया है कि किसी समाज की जनसंख्या 2.1 से कम नहीं होनी चाहिए. इसलिए यदि हम 2.1 की जनसंख्या वृद्धि दर चाहते हैं, तो हमें दो से अधिक बच्चों की आवश्यकता है. इसलिये हमे दो से ज्यादा तीन की जरूरत है. यही जनसंख्या विज्ञान कहता है.

    Share:

    मैडम अभी बिजी हैं... जब नजमा हेपतुल्ला को फोन पर 1 घंटे तक सोनिया गांधी ने कराया था इंतजार

    Sun Dec 1 , 2024
    नई दिल्ली: सियासी पारा एक बार और हाई होने वाला है क्योंकि एक किताब आई है. इसमें UPA चेयरपर्सन और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है. पूर्व अल्पसंख्यक मंत्री और बीजेपी नेता नजमा हेपतुल्ला ने यह किताब लिखी है. इसी किताब ने उन्होंने बड़ा खुलासा किया है. राज्यसभा की पूर्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved