img-fluid

देश में कोरोना के नए मामलों में आयी कमी, 24 घंटे में मिले 2,876 नए मरीज

March 16, 2022

नई दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमित (corona infected) नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटे के दौरान बुधवार सुबह तक कोरोना संक्रमित 2,876 नये मरीज (new patients) मिले। इस अवधि में कोरोना महामारी (corona Epidemic) को मात देने वाले लोगों की संख्या 3,884 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 98 मरीजों की मौत हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़, 24 लाख, 50 हजार, 055 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर बढ़कर 98.72 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 32 हजार, 811 तक पहुंच गई है। वहीं दैनिक संक्रमण दर 0.38 प्रतिशत है।


आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 07 लाख, 52 हजार से ज्यादा टेस्ट किये गये। अबतक कुल 78 करोड़, 05 लाख टेस्ट किये जा चुके हैं।

अबतक 180.60 करोड़ से ज्यादा दी गई कोरोना रोधी टीके की खुराक
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के तहत अबतक कुल 180 करोड़, 60 लाख से ज्यादा कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 18 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अबतक कुल 183 करोड़ खुराक निशुल्क उपलब्ध करायी गयी है। इसमें 17.25 करोड़ टीके की खुराक अभी भी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के पास मौजूद है।

Share:

महाराष्ट्र की पूर्व CID चीफ रश्मि शुक्ला से मुंबई पुलिस की पूछताछ खत्म, बड़े नेताओं की फोन टेपिंग से जुड़ा मामला

Wed Mar 16 , 2022
मुंबई: महाराष्ट्र खुफिया विभाग (CID) की पूर्व प्रमुख रश्मि शुक्ला (Rashmi Shukla) से मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की पूछताछ खत्म हो गई है. शुक्ला, बुधवार को सुबह 11 बजे अपने वकील के साथ थाने पहुंचीं. सुबह ग्यारह बजे से राज्य के बड़े नेताओं और अधिकारियों की फोन टेपिंग से जुड़े मामले (Phone Taping Case) में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved