• img-fluid

    देश में सडक़ हादसों में आई कमी, सरकार ने बताया इसके पीछे का कारण

  • August 03, 2021

     

    नई दिल्‍ली। मोटर व्‍हीकल एक्‍ट (Motor Vehicle Act) लागू होने के बाद सड़क हादसों में कमी आई है. पिछले वर्ष देश में 18 फीसदी से अधिक सड़क हादसे कम हुए हैं. जिस वर्ष मोटर व्‍हीकल एक्‍ट (Motor Vehicle Act) लागू हुआ था, उस वर्ष करीब 4 फीसदी कमी दर्ज की गई है. यह जवाब सोमवार को सड़क परिवहन मंत्री ने राज्‍यसभा (Rajya Sabha) में दिया. हालांकि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं है. ये सिर्फ प्रोविजनल आंकड़े हैंं, लेकिन कमी देखी जा रही है.
    राज्‍यसभा सदस्‍य हरनाथ सिंह ने सोमवार को सड़क परिवहन मंत्री से सवाल पूछा कि क्या मोटर व्‍हीकल एक्‍ट लागू (Motor Vehicle Act) होने के बाद सड़क दुर्घटनाओं में कुछ कमी आई है. इसका जवाब देते हुए सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Road Transport Minister Nitin Gadkari) ने रोड रिसर्च विंग के आंकड़ों का हवाला दिया कि वर्ष 20218 में सड़क हादसे 467044 हुए थे,जबकि 2019 में 449002 यानी -3.86 कमी दर्ज की गई. वहीं 2019 में 366138 यानी -18.46 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. वर्ष 2019 में मोटर व्‍हीकल एक्‍ट (Motor Vehicle Act) लागू हुआ था.


    उन्‍होंने बताया कि संसद द्वारा पारित मोटर व्‍हीकल (संशोधन) एक्‍ट (Motor Vehicle Act), 2019 सड़क सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करता है और इसमें यातायात उल्लंघन पर पेनाल्‍टी में बढ़ोतरी और उसकी इलेक्ट्रॉनिक निगरानी, नाबालिग द्वारा गाड़ी चलाने पर पेनाल्‍टी बढ़ाना, वाहन की फिटनेस और चालन परीक्षा का कम्प्यूटरीकरण/स्वचालन, दोषपूर्ण वाहनों को हटाना, हिट एंड रन मामलों के लिए बढ़े हुए मुआवजे का भुगतान आदि बढ़ाया गया है.

    Share:

    MP में 4651 लोकेशन पर प्रॉपर्टी हुई महंगी, भोपाल के 222 क्षेत्रों में बढ़े दाम

    Tue Aug 3 , 2021
    भोपाल. मध्यप्रदेश (MP) में प्रॉपर्टी (Property) महंगी हो गई है. अब उसी हिसाब से नए मकान और प्लॉट की रजिस्ट्री (Registry of new houses and plots) हो रही है. प्रदेश में ऐसी कुल 4651 लोकेशन हैं जहां अब प्रॉपर्टी खरीदना बेचना महंगा (Buying and selling property is expensive) हो गया है. इनमें से भोपाल की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved