img-fluid

Covid-19: वैश्विक स्तर पर संक्रमितों की संख्या में कमी, रूस, तुर्की, जर्मनी और जापान में बढ़े

February 09, 2022


वॉशिंगटन। दुनिया में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमितों की प्रतिदिन आने वाली संख्या में कमी आ रही है। बीते एक दिन में वैश्विक स्तर पर 18.27 लाख नए संक्रमितों की पहचान हुई है जबकि 8,131 लोगों की मौत हुई है। हालांकि जर्मनी, तुर्की, रूस और जापान जैसे देशों में संक्रमण मामले बढ़ रहे हैं। जबकि अमेरिका ने छह देशों में यात्रा न करने की सलाह देशवासियों को दी है। इनमें जापान भी शामिल है।

बता दें, पिछले दो वर्षों से जारी कोरोना संक्रमण का आंकड़ा मंगलवार शाम तक 39.86 करोड़ को पार कर गया जबकि इन वर्षों में 57.71 लाख लोगों ने इस महामारी में अपनी जान गंवाई है। लेकिन कई देशों में महामारी की गति धीमी पड़ रही है। लेकिन यह संक्रमण इन दिनों रूस में तेजी से फैल रहा है।

पिछले 24 घंटे में रूस नए संक्रमितों के मामले में 1.71 लाख केस के साथ दुनिया के शीर्ष पर आ गया है जबकि अमेरिका 1.56 लाख नए मरीजों के साथ दूसरे नंबर पर है। जर्मनी में एक दिन में 1.38 लाख नए संक्रमितों की पहचान हुई है जो तीसरे नंबर पर रहा। तुर्की और जापान में भी नए संक्रमित बढ़ रहे हैं। इस बीच, अमेरिका के महामारी नियंत्रण व रोकथाम केंद्र (CDC) ने सलाह दी है कि अमेरिकी नागरिक जापान, क्यूबा, लीबिया, आर्मेनिया, ओमान व कांगो की यात्रा इन देशों में कोरोना के बढ़ते मामले देखते हुए रोक दें।


न्यूजर्सी के स्कूलों में खत्म होगी मास्क की अनिवार्यता
अमेरिकी राज्य न्यूजर्सी के स्कूलों में अब मास्क अनिवार्य नहीं रहेगा। राज्य के गवर्नर फिलिप डी. मर्फी ने घोषणा की है कि प्रांत में नो मास्क मेंडेट 7 मार्च से लागू किया जाएगा। इस प्रांत में बाइडन की डेमोक्रेटिक पार्टी की सरकार है और यहां महामारी का सबसे ज्यादा बुरा असर हुआ था। इस बीच, व्हाइट हाउस ने भी मास्क को लेकर अपनी नीति स्पष्ट की और कहा कि वह मास्क के उपयोग को लेकर प्रोत्साहित करेगा।

कनाडा में ट्रकों के हॉर्न बजाने पर अदालत ने लगाई रोक
कनाडा में एक अदालत ने ओटावा शहर में ट्रक चालकों द्वारा वाहनों के हॉर्न का इस्तेमाल करने पर रोक लगाते हुए 10 दिन तक अस्थायी निषेधाज्ञा लागू कर दी है। यह आदेश शहर में आपातकाल लगाने के ठीक दूसरे दिन जारी किए गए। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा, जहां तक हमें पता है, हार्न बजाना किसी भी महान विचार की अभिव्यक्ति नहीं है। उधर, कनाडा के जन सुरक्षा मंत्री ने कहा है कि अमेरिकी अफसरों को उनके घरेलू मामलों में दखल से बचना चाहिए। बता दें, प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूदो ने कहा था कि अमेरिका कोरोना पाबंदियों को लेकर ट्रक चालकों को उकसा रहा है।

चीन में फलों का आयात बुरी तरह प्रभावित
चीन की जीरो कोविड नीति के चलते देश का आयात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। उसने वियतनाम, म्यांमार, थाईलैंड और लाओस से लगती सीमा से आने वाले फलों और जरूरी सामानों की एंट्री रोक दी है। इस कारण इन देशों की सीमाओं पर ट्रकों की लंबी कतारें लग गई हैं। वियतनाम के फल किसान कर्ज से जूझ रहे हैं। इन देशों के ट्रक चालकों को चीन में प्रवेश पर 15 दिन क्वारंटीन रहना पड़ता है इसलिए म्यांमार के किसानों को तरबूज फेंकना पड़ रहा है। सीमा पर आम, अनानास और ड्रेगन फलों के 10 लाख किसान बुरी तरह प्रभावित हैं।

Share:

यूएन प्रतिबंधों के इस्तेमाल को लेकर अमेरिका-रूस में तनातनी, चीन ने बताया अत्यधिक हानिकारक

Wed Feb 9 , 2022
संयुक्त राष्ट्र। विश्व निकाय के प्रतिबंधों के इस्तेमाल और उनके प्रभाव को लेकर अमेरिका व उसके सहयोगियों तथा रूस व चीन के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में तनातनी हो गई। परिषद के अध्यक्ष रूस की मेजबानी में ‘प्रतिबंध संबंधी सामान्य मामले, उनके मानवीय और अनपेक्षित परिणामों को रोकने’ विषय पर सुरक्षा परिषद की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved